आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली शराब घोटाले मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में 26 फरवरी को सीबीआई ने दिल्ली के तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया था। दिल्ली शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल के दो बड़े नेता अब जेल में है।
शराब घोटाले को लेकर देश की दो बड़ी एजेंसी जांच कर रही है। सीबीआई इस मामले में पॉलिसी में गड़बड़ी और करप्शन को लेकर जांच कर रही है, तो वहीं ED मनी लांड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है।
संजय सिंह की गिरफ्तारी दिनेश अरोड़ा के सरकारी गवाह बनने के बाद हुई है। कुछ दिन पहले दिल्ली की अदालत में एक्साइज पॉलिसी केस में वाईएसआर से लोकसभा सांसद श्रीनिवासलु रेड्डी के बेटे राघव मगूंटा और दिल्ली के व्यापारी दिनेश अरोड़ा को मनी लांड्रिंग मामले में सरकारी गवाह बनाने की अनुमति दी थी।
जानिए शराब घोटाले में अब तक क्या-क्या हुआ?
- 17 नवंबर, 2020: नई एक्साइज पॉलिसी को दिल्ली में लागू किया गया।
- 22 जुलाई, 2022: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पॉलिसी के कार्यान्वयन में नियम उल्लंघन की सीबीआई जांच की सिफारिश की।
- 28 जुलाई, 2022: आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ने नई नीति आने तक छह महीने की अवधि के लिए पुरानी व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया।
- 17 अगस्त 2022: सीबीआई ने धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी के आरोप में मनीष सिसोदिया, तीन अधिकारियों और दो कंपनियों को आरोपी बनाकर एफआईआर दर्ज की।
- 19 अगस्त 2022: सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की कई स्थानों पर छापेमारी की गई।
- 22 अगस्त 2022: ईडी की एंट्री हुई और सीबीआई से मामले की जानकारी ली। फिर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज हुआ।
- 30 अगस्त 2022: सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकरों की तलाशी ली
- 27 सितंबर 2022: सीबीआई ने मामले में पहली बड़ी गिरफ्तारी की AAP के कम्युनिकेशन प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया गया
- 17 अक्टूबर 2022: मामले में सीबीआई ने पहली बार मनीष सिसोदिया से 9 घंटे तक पूछताछ की
- 14 नवंबर 2022: ईडी ने विजय नायर और हैदराबाद के कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया
- 30 नवंबर 2022: ईडी ने इस घोटाले में तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को आरोप बनाया
- 18 फरवरी 2023: सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को दोबारा तलब किया
- 26 फरवरी 2023: पॉलिसी मामले में सीबीआई ने एक बार फिर मनीष सिसोदिया से घंटों पूछताछ की उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया
- 4 अक्टूबर 2023: ईडी ने संजय सिंह के सरकारी आवास पर छापा मारा और 10 घंटे तक पूछताछ की उसके बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया