दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। उन्हें जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सीएम केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी की ओर से इस पर जवाब दिया गया है। पार्टी का कहना है कि सीएम केजरीवाल के चुनाव प्रचार से रोकने की कोशिश की जा रही है। चुनाव से ठीक पहले ही उन्हें नोटिस क्यों दिया गया है।

2 बार भेजा जा चुका है समन

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में 2 बार समन भेजा जा चुका है। पहली बार उन्हें 2 नवंबर को समन जारी किया गया था। इसके बाद 21 दिसंबर को समन जारी किया गया। दोनों समन के बाद वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए। 21 दिसंबर को ईडी से समन से पहले ही केजरीवाल विपश्यना के लिए चले गए। 30 दिसंबर को वह वापस लौटे हैं। केजरीवाल ने जांच अधिकारी को एक चिट्ठी लिखी और कहा कि व्यक्तिगत पेशी के लिए उनके खिलाफ जारी किया गया नोटिस कानून के अनुरूप नहीं है, इसे वापस लिया जाना चाहिए।

क्या कहते हैं जानकार?

अरविंद केजरीवाल को तीसरा समन भी जारी हो चुका है। अगर वह आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ जमानती और फिर गैर जमानती वॉरंट जारी हो सकता है। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जा सकती है। यह मामला पीएमएलए के तहत भी आता है। इसके तहत ED व्यक्ति को एक तारीख और समय पर एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा जाता है। अवहेलना पर गिरफ्तारी हो सकती है। इस मामले में आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हम कानून के अनुसार काम करेंगे।