दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी गति से गुजर रही एक कार में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए। दिल्ली पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस बीच बागेश्वर धाम प्रमुख आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आरोपियों को फांसी की सज़ा की मांग की है।

बागेश्वर धाम प्रमुख आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं, “जांच चल रही है, और हम सरकार से मांग करते हैं कि आरोपियों को फांसी की सज़ा दी जाए। अगर सनातनियों का संगठन हो जाए, तो डराने-धमकाने वाली ये धार्मिक विचारधारा पूरी तरह से बंद हो जाएगी। सोच में बदलाव ही हिंदू एकता है। बाकी यात्रा सुचारू रूप से चल रही है और निर्बाध रूप से जारी रहेगी। हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार इस पर कड़ी नज़र रख रही है। हम सभी श्रद्धालुओं से भी अपील करते हैं कि वे किसी भी अफवाह में न पड़ें।”

कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों पर नियंत्रण के लिए सनातनियों को एकजुट होना होगा- धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा, “देश में एक सबसे अजीब बात ये है कि जब भी विस्फोट हुए हैं, वो किसी कट्टरपंथी धार्मिक विचारधारा वाले लोगों ने ही किए हैं और हमेशा भारत और सनातन को निशाना बनाया है। कल जो हुआ वो बेहद निंदनीय और अमानवीय है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जिनकी भी मृत्यु हुई है उन्हें ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। अब कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों पर नियंत्रण के लिए सनातनियों को एकजुट होना होगा। आप भारतीयों और सनातनियों को कितना भी डरा दो, हम न डरेंगे, न रुकेंगे और न झुकेंगे। इस देश में जब तक भारतीयों और सनातनियों की एकता नहीं हो जाती, हम पदयात्राएँ करते रहेंगे।”

पढ़ें- लाल किले के पास विस्फोट के बाद नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

दिल्ली ब्लास्ट में यूएपीए अधिनियम के तहत FIR

दिल्ली पुलिस ने लाल किला के पास हुए विस्फोट के सिलसिले में मंगलवार को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी में ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया गया है और हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों एवं बस अड्डों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कोतवाली थाने में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी यूएपीए की धारा 16 और 18 के तहत दर्ज की गई है जो आतंकवादी हमले के लिए सजा और साजिश से संबंधित है।

भारत की आतंकी समयरेखा: 19 साल के प्रमुख विस्फोट

268+
प्रमुख विस्फोटों में जानें गईं (2006-2025)
11 जुलाई, 2006
मुंबई लोकल ट्रेन
189
मृत, 824 घायल
शाम की भीड़ के दौरान प्रेशर कुकर में सात बम
13 सितंबर, 2008
दिल्ली सीरियल विस्फोट
26
मृत, 135 घायल
करोल बाग, कनॉट प्लेस, ग्रेटर कैलाश में हमले
13 जुलाई, 2011
मुंबई ट्रिपल विस्फोट
27
मृत, 100+ घायल
दादर, जावेरी बाजार, ऑपेरा हाउस में रश ऑवर के दौरान
21 फरवरी, 2013
हैदराबाद डबल विस्फोट
18
मृत, 131 घायल
दिलसुखनगर क्षेत्र, किराना स्टोर के पास कुछ सेकंड के अंतर में
1 मार्च, 2024
बेंगलुरु कैफे विस्फोट
10
घायल
रामेश्वरम कैफे, ब्रुकफील्ड – IED डिवाइस का इस्तेमाल
वर्तमान – 2025
दिल्ली लाल किला विस्फोट
8
मृत, कई घायल
लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर कार विस्फोट, गेट नंबर 1
Express InfoGenIE

पढ़ें- Delhi Blast News LIVE Updates