देश की राजधानी दिल्ली और राजस्थान की राजधानी जयपुर का सफर अब आसान होने जा रहा है। जल्द ही इन दोनों शहरों को जोड़ने वाला सुपर एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है। 195 किमी लंबे इस सुपर एक्सप्रेस-वे को बनाने में 6530 करोड़ रुपए की लागत लगेगी। इसके बन जाने के बाद गुड़गांव से जयपुर पहुंचने में मात्र 120 मिनट (दो घंटे) लगेंगे। फिलहाल इस यात्री में चार से पांच घंटे लगते हैं और अगर ट्राफिक ज्यादा हो तो समय बड़ भी सकता है।

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, नए सुपर एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी शुरू हो चुका है। इसका निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) कर रही है। इससे दिल्ली और जयपुर के बीच की दूरी कीरब 40 किमी. तक कम हो जाएगी। हालांकि नए स्पीडवे को बनाने का काम दिल्ली से शुरू नहीं होगा। इसे दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस वे पर स्थित खेड़की धौला टोल प्लाजा से आगे जोड़ा जाएगा। जयपुर पहुंचने से पहले यह सात जिलों से होकर गुजरेगा। छह लेन वाले इस सुपर एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 195 किमी होगी। फिलहाल जयपुर पहुंचने के लिए 235 किमी का सफर करना पड़ता है। यह यात्रियों और टूरिस्टों के लिए राहत की बात होगी क्योंकि अभी गुड़गांव से जयपुर पहुंचने में 4-5 घंटे लग जाते हैं।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में इस सुपर एक्सप्रेस वे के बारे में बोलते हुए कहा था कि एक्सप्रेस हाईवे बनने से डेढ़ घंटे में जयपुर से दिल्ली का सफर होगा। आंकड़ों के मुताबिक, सुपर एक्सप्रेस वे बनाने के लिए 1755 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करना पड़ेगा, जो 7 जिलों के 423 गांवों की होगी। यह 6 लेन का होगा, 11.5 किमी का एलिवेटेड हिस्सा होगा। पहले इस एक्सप्रेस वे को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जयुपर के दौलतपुरा तक बनाने की थी, लेकिन खर्च को देखते हुए योजना में बदलाव करना पड़ा।