Alwar Bus Accident: आज सुबह-सुबह राजस्थान के अलवर से एक बस दुर्घटना की खबर सामने आई है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 45 के करीब लोग घायल हो गए। मरने वालों में 2 महिलाएं शामिल हैं। कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि स्लीपर बस और ट्रॉली के बीच टक्कर हुई थी, जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक, अजमेर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार स्लीपर बस, दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर एक ट्रॉली से टकरा गई है, जिसके चलते बस के अंदर सो रहे 3 लोगों की मौत हो गई और 45 के करीब लोग घायल हो गए।

देश-विदेश की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ें आज की ताजा खबर LIVE

घायलों को भेजा गया अस्पताल

लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा कोचपूलती कंपरपुरा इलाके के पास दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की मदद की और सभी को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को जयपुर रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बस के चालक ने आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। 3 लोगों ने मौके पर ही अपनी जान गंवा दी और अन्य घायलों की हालत भी काफी खराब हो गई, उन्हें लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बस में सवार घायलों ने बताया है कि जब सब लोग बस में सो रहे थे, तो उस दौरान ही एक बड़ा धमाका हुआ और बस ट्रॉली से टकरा गई। इसके बाद महिलाओं और बच्चे की चीख पुकार सुनाई देने लगी। इसके बाद प्रशासन ने लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया।