दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा में मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार पुलिस की गिरफ्त में है। बता दें कि रोहिणी कोर्ट में पेशी के दौरान अंसार के चेहरे पर कोई मलाल झलक नहीं रहा था। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फिल्म पुष्पा के स्टाइल में अपने गले पर हाथ फेरता नजर आ रहा है। मानो उसको जहांगीरपुरी हिंसा और खुद के पुलिस की गिरफ्त में आने का कोई मलाल नहीं है।

दिल्ली जिला अदालत ने शनिवार शाम हुई हिंसा के आरोप में जहांगीरपुरी निवासी अंसार को एक अन्य आरोपी मोहम्मद असलम के साथ पुलिस हिरासत में भेज दिया है। 35 वर्षीय मोहम्मद अंसार के पिता का नाम अलाउद्दीन हैं। उसका परिवार जहांगीरपुरी के बी ब्लॉक में रहता है। अंसार का जन्म भी इसी इलाके में हुआ था।

जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी वह हमले के दो मामलों में संलिप्त रहा है। उन मामलों में उसकी गिरफ्तारी भी हुई है। इसके अलावा जुआ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत उसपर पांच बार मामला दर्ज किया गया था। वह सिर्फ कक्षा 4 तक पढ़ा है और कबाड़ी का काम करता है। इसकी पत्नी का नाम सकीना है और बेटे का नाम सोहेल है। अंसार के भाई का नाम अल्फा है। इसका जीजा मेवात के नूंह में रहता है।

2018 की जुलाई में दिल्ली पुलिस ने अंसार पर सरकारी कर्मचारी पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर केस दर्ज किया था।

बता दें कि अंसार को जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा में मुख्य आरोप बनाया गया है। जहांगीरपुरी थाने के एडिशनल एसएचओ राजीव रंजन की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के मुताबिक पूरे बवाल की शुरुआत अंसार और उसके 4-5 साथियों की बहस के बाद से हुई।

एफआईआर में कहा गया है हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई थी। यह शोभायात्रा जब शाम 6 बजे के आसपास सी ब्लॉक में जामा मस्जिद के पास पहुंची तो अंसार और 4-5 साथियों ने वहां शोभायात्रा निकाल रहे लोगों से बहस करनी शुरू कर दी। मामला बढ़ता गया और दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। जिसके चलते शोभायात्रा में भगदड़ मच गई।

इतने में भीड़ की तरफ से पुलिस बल पर फायरिंग की गई। जिसमें जहांगीरपुरी थाने के एसआई मेदालाल के बायें हाथ में गोली लग गई। इसका आरोप गिरफ्तार हुए आरोपी असलम पर है। वहीं उपद्रवियों ने एक स्कूटी में आग लगाकर 4-5 गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

इन लोगों की हुई है गिरफ्तारी: जहांगीरपुरी हिंसा में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनमें सलीम उर्फ चिकना, जाहिद, अंसार, शाहजाद, मुख्तार अली, मो. अली, आमिर, अक्सर, नूर आलम, मोहम्मद असलम, जाकिर, अकरम, इम्तियाज, मो. अली, अहीर, शेख सौरभ, सूरज, नीरज, सुकेन, सुरेश और सुजीत सरकार हैं।