दिल्ली से इंदौर आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के इंजन में शुक्रवार को उड़ान के दौरान खराबी आ गई। पायलट ने इमरजेंसी हालात को देखते हुए ‘PAN-PAN’ कॉल की और इसे इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे पर उतार लिया गया। विमान को उतरने में 20 मिनट का वक्त लगा। विमान में सवार सभी 161 यात्री और क्रू सुरक्षित हैं।

देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने भाषा को बताया, “दिल्ली से इंदौर आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद हमने सभी एहतियाती कदम उठाए और विमान सुबह 9.55 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा। तय कार्यक्रम के अनुसार, विमान को सुबह 9.35 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरना था।”

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, “इंदौर में उतरते समय तेल फिल्टर में दिक्कत के कारण विमान उतर गया। हमारे पायलट ऐसे एहतियाती उपाय करने के लिए अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं।”

भुवनेश्वर में नहीं उतर सका ओडिशा सीएम मोहन चरण माझी का विमान

क्या होता है ‘PAN-PAN’ का मतलब?

‘PAN-PAN’ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समुद्री और हवाई रेडियो कम्युनिकेशन में इस्तेमाल होने वाला एक संकेत है। एविएशन के मामले में इसका मतलब होता है कि विमान ऐसी इमरजेंसी स्थिति में है जिसमें तुरंत सहायता की जरूरत है लेकिन स्थिति जानलेवा नहीं है। जब कोई पायलट ‘PAN-PAN’ का संकेत भेजता है तो उसका मतलब होता है कि चालक दल को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) या ‘ग्राउंड सर्विस’ से तुरंत मदद चाहिए।

एअर इंडिया का विमान हुआ था हादसे का शिकार

जुलाई में अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में बड़ा विमान हादसा हुआ था और इसमें प्लेन में सवार सिर्फ एक शख्स के अलावा अन्य सभी 241 लोगों की मौत हो गई थी। विमान हादसे में कुल 270 लोगों की मौत हुई थी। एअर इंडिया का Boeing 787-8 का यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था।

इस मामले में आई Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) की रिपोर्ट में सामने आया था कि विमान के दोनों इंजन फ्यूल कंट्रोल स्विच RUN से CUTOFF में बदल गए थे और इस वजह से यह विमान हादसा हुआ था।

Ahmedabad Plane Crash: ये हैं भारत में हुए 10 बड़े भीषण विमान हादसे