Delhi Fire Incident: राजधानी दिल्ली में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार रात कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी और आज सोमवार की सुबह-सुबह ही एक रेस्तरा में आग लगने की खबर आ गई। आग इतनी भीषण थी कि इसे कंट्रोल करने के लिए दिल्ली दमकल विभाग की 8 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फिलहाल आग पर तो काबू पा लिया गया है लेकिन इस हादसे में 5-6 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिनका इलाज जारी है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यह घटना दिल्ली के INA इलाके की है, जहां के एक फास्ट फूड रेस्तरां में अचानक आज सुबह-सुबह तड़के आग लग गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को लगी, तो 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।
दमकल विभाग के मुताबिक अब तो आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन इस हादसे में करीबन 6 लोग झुलसने के चलते बुरी तरह घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
दमकल विभाग ने दी जानकारी
दिल्ली फायर सर्विस के एसटीओ मनोज महलावत ने कहा है कि हमें सुबह 3:20 बजे आग लगने की सूचना मिली। 7-8 दमकल गाड़ियां यहां भेजी गईं। 2 रेस्टोरेंट में आग लग गई और 4-6 लोग घायल बताए जा रहे है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रेस्टोरेंट में जरूरत से ज्यादा कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए थे, जिससे बड़ी त्रासदी हो सकती थी।
शनिवार रात हुआ था बड़ा हादसा
बता दें कि दिल्ली में लगातार भीषण हादसे हो रहे हैं। शनिवार को दिल्ली के ही एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट की लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों के साथ भयानक हादसा हो गया था। बेसमेंट में पानी भरने के चलते तीन छात्रों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कोचिंग सेंटर के ओनर और कॉर्डिनेटर के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई। एक तरफ जहां बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला तो दूसरी ओर आप ने बीजेपी के एमसीडी में 15 साल के शासन के दौरान एमसीडी की खस्ताहाल स्थिति को लेकर विपक्ष पर ही हमला बोल दिया।
दिल्ली पुलिस ने हादसे को लेकर बताया कि घटनास्थल से तीन शव बरामद हुए थे, जिसमें दो छात्रा और एक छात्र था। छात्राएं उत्तर प्रदेश और तेलंगाना की रहने वाली थीं, जबकि छात्र केरल का निवासी था। तीनों ही IAS की परीक्षा यानी UPSC की तैयारी करने आए थे।
