Delhi IAS Coaching Incident: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से हुई तीन छात्रों की मौत के हादसे ने पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद अब MCD जहां दिल्ली में बेसमेंट में कोचिंग चलाने वाले संस्थानों पर कार्रवाई कर रही है। दूसरी ओर घटना से सबक लेते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सख्त हो गई है। यूपी में अब किसी और काम के लिए स्वीकृत बेसमेंट को दूसरे प्रयोग पर कार्रवाई होगी।
यूपी सरकार के आदेश के बाद बिना स्वीकृति के बने बेसमेंट के इस्तेमाल पर अब एक्शन लिया जाएगा। आदेश के मुताबिक बेसमेंट के निरीक्षण के लिए प्राधिकरण स्तर पर टीमें गठित होंगी। बेसमेंट में कोई अप्रिय घटना होने पर अफसर जिम्मेदार होंगे। सरकार ने अवैध रूप से बेसमेंट की खुदाई रोकने के निर्देश भी दिए हैं। आदेश के मुताबिक स्वीकृत मानचित्र के अनुसार ही बेसमेंट का प्रयोग किया जा सकेगा।
अपर मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
बेसमेंट के इस्तेमाल और स्वीकृति से जुड़े ये सारे निर्देश अपर मुख्य सचिव आवास ने जारी किए हैं, जो कि सभी प्राधिकरणों के लिए होंगे। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के आवास एवं शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन गोकर्ण ने विकास प्राधिकरणों को निर्देश जारी किए हैं कि वे बेसमेंट में अवैध गतिविधियां रोकें, तथा बारिश के दौरान बेसमेंट में खुदाई न की जाए।
दिल्ली में क्या हुई थी वारदात
बता कें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की Rau’s IAS कोचिंग के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से 3 छात्र डूब गए थे, जिनकी मौत हो गई थी। इस मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक बवाल मचा हुआ है और छात्रों से लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी तक के नेता इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। इस मामले में BJP और AAP दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
राजेंद्र नगर में हुए उस हादसे की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी थी और कई छात्र वहां उस वक्त सेल्फ स्टडी कर रहे थे और उस दौरान ही बेसमेंट में पानी भरने लगा। 2 से तीन मिनट के अंदर ही बेसमेंट में इतना ज्यादा पानी भर गया कि उसकी हाइट 10 से 12 फीट हो गई। इस हादसे में डूबने के चलते तीन छात्रों की मौत हुई है।