दिल्‍ली के मंगोलपुरी में एक व्‍यक्ति ने गर्लफ्रैंड के सिर को फुटपाथ पर मारकर उसकी हत्‍या कर दी। हत्‍या की घटना एक सप्‍ताह पहले हुई। मृतका ने आरोपी को धमकी दी थी कि वह इस रिश्‍ते का खुलासा उसकी पत्‍नी से कर देगी। इसके चलते आरोपी ने उसकी हत्‍या कर दी। आरोपी नवीन कुमार को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतका पुण्‍या सागर एचडीएफसी में लाइफ इंश्‍योरेंस में एग्‍जीक्‍यूटिकव थी। वह अपने बॉस नवीन के साथ रिलेशन में थी। लेकिन उसे जानकारी नहीं थी कि नवीन शादीशुदा है और उसके एक बच्‍चा भी है। जब उसे इस बात का पता चला तो उसने अफेयर की जानकारी उसकी पत्‍नी को देने की धमकी दी। इस पर तीन मार्च को कुमार उसे समझाइश के बहाने बाहर घुमाने ले गया।

पुलिस ने आगे बताया कि मंगोलपुरी के बाहरी इलाके में उसने पुण्‍या के सिर को फुटपाथ पर दे मारा। इसके बाद वह उसे अस्‍पताल ले गया। उसने डॉक्‍टर्स को बताया कि उसे दुर्घटना में चोट लगी। पुण्‍या को आईसीयू में भर्ती किया गया जहां वह कोमा में चली गई। बाद में चोट के चलते उसकी मौत हो गई। इस मामले में दो राहगीर सिद्धार्थ शर्मा और सुरेंदर राणा चश्‍मदीद है। उन्‍होंने ही पुलिस को जानकारी दी थी।

डीसीपी वि‍क्रमजीत सिंह के अनुसार, ‘हमें वाई ब्‍लॉक में झगड़े की जानकारी मिली थी। जब हम मौके पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। इस पर हमने फोन करने वाले से संपर्क किया। उन्‍होंने बताया कि वह और उसका दोस्‍त पटेल नगर से घर आ रहे थे। उन्‍होंने फुटपाथ के पास आई10 देखी। उन्‍होंने देखा कि एक व्‍यक्ति महिला की गर्दन पकड़कर उसे फुटपाथ पर मार रहा है। इसके बाद आदमी महिला को कार में लेकर चला गया। दोनों ने कार का पीछा किया। आदमी ने महिला को जयपुर गोल्‍डन अस्‍पताल में भर्ती कराया।’ डीसीपी ने बताया कि मामले की जानकारी देने वाले दोनों चश्‍मदीदों को सम्‍मानित किया जाएगा।