Delhi Ministers Portfolio: दिल्ली में नई सीएम के शपथ लेने के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। सीएम आतिशी शिक्षा, वित्त, बिजली, पानी समेत 13 मौजूदा विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगी। सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य, शहरी विकास और समाज कल्याण समेत आठ विभागों का प्रभार संभालेंगे। गोपाल राय के पास पर्यावरण समेत तीन विभाग होंगे। कैलाश गहलोत परिवहन, महिला एवं बाल विकास समेत चार विभागों का प्रभार संभालेंगे।

इमरान हुसैन खाद्य आपूर्ति और चुनाव विभाग का प्रभार संभालेंगे। मुकेश अहलावत दिल्ली के एससी-एसटी मंत्री बनेंगे। साथ ही श्रम समेत चार और विभाग भी संभालेंगे। आतिशी और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और नए सदस्य मुकेश अहलावत ने राज निवास में शपथ ली। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आतिशी और उनके मंत्रिपरिषद को पद की शपथ दिलाई।

आप ने बुलाया विधानसभा सत्र

कालकाजी विधानसभा सीट का नेतृत्व करने वाली और दिल्ली मंत्रिमंडल में अकेली महिला मंत्री आतिशी को 17 सितंबर को पार्टी विधायकों की बैठक के दौरान आप विधायकों ने सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद के लिए चुना था। आतिशी की अगुवाई वाली नई सरकार को दिल्ली विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना होगा। इसके लिए 26-27 सितंबर को AAP ने सत्र भी बुलाया है। बता दें कि आतिशी की सरकार का कार्यकाल बहुत ज्यादा बड़ा नहीं होगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

सुचेता कृपलानी से लेकर आतिशी तक, जानिए भारत में अब तक कितनी महिला CM रहीं; उनमें मुस्लिम कितनी

दिल्ली की सीएम आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद में एक प्रेस कॉफ्रेंस की। इसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल को झूठे मामले में फंसाया है। उन्हें तोड़ने के लिए सब कुछ किया। दिल्ली के लोगों को बिजली, पानी जैसी मुफ्त सेवाएं जारी रखने के लिए अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की जरूरत है। हम बीजेपी की किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। संबंधित खबर के लिए यहां क्लिक करें…

बीजेपी ने कसा तंज

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मैं आतिशी को इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देना चाहता हूं। हालांकि, इस सरकार का चरित्र नहीं बदला है, केवल चेहरा बदला है। मैं उनसे (आतिशी) उम्मीद करता हूं कि उनका पहला आदेश दिल्ली के लोगों को लूट कर बनाए गए शीश महल के दरवाजे खोलने का होगा।