IndiGo Flight Emergency Landing: बुधवार को दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6271 के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने की वजह से इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। फ्लाइट को रात 9:42 पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया। इससे पहले पायलट ने 9:25 पर अलार्म बजा दिया था और इमरजेंसी लैंडिंग से पहले ‘PAN PAN PAN’ का अनाउंसमेंट किया। 

यह फ्लाइट दिल्ली से गोवा के मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रही थी। इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि विमान की सेफ लैंडिंग कराई गई और यात्रियों को दूसरे विमान से आगे के लिए भेजा गया। विमान में कुल 191 लोग सवार थे। 

इंडिगो ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण विमान का रूट बदल दिया गया था और फ्लाइट को 9:53 पर मुंबई एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। इंडिगो के इस विमान को अब आगे सफर में भेजने से पहले इसकी जरूरी जांच की जाएगी। 

बोइंग विमानों के फ्यूल स्विच में है गड़बड़ी? जानें Air India ने अपनी जांच में क्या पाया

तकनीकी खराबी के कई मामले

इससे पहले रविवार को पुणे से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को टेकऑफ के लिए रनवे पर पहुंचने के बाद तकनीकी खराबी के कारण रद्द करना पड़ा था। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते इंदौर से रायपुर जा रहा IndiGo का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हवाई अड्डे पर वापस लौट आया था। इसमें 51 यात्री सवार थे।

अहमदाबाद में हुआ था विमान हादसा

बताना होगा कि पिछले महीने ही अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में 270 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद से एयर इंडिया की कई फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने की वजह से इन्हें कैंसिल करना पड़ा। इसे लेकर लोगों के मन में डर भी है।