दिल्ली ही नहीं अब जयपुर भी क्राइम की लिस्ट में सबसे आगे आता नज़र आ रहा है। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके की एक नाबालिग लड़की जयपुर पहुंची हुई थी जहां उसने 12 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है।
इस वारदात को जयपुर के एक होटल में अंजाम दिया गया है। इस केस में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि छह और लोगों की पुलिस को तलाश जारी है।
पुलिस की मानें तो मंगोलपुरी में रहने वाली इस नाबालिग लड़की को नौकरी दिलाने के बहाने एक दंपत्ति जयपुर ले गया था। बलात्कार के बाद लड़की किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर दिल्ली वापस आई और मंगोलपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
हालांकि पुलिस ने जांच के बाद जयपुर के उस होटल के चार कर्मचारियों और नौकरी का झांसा देकर लड़की को जयपुर ले जाने वाली दिल्ली की दंपत्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नौकरी का झांसा देने वाले दंपत्ति लड़की को देह व्यापार के लिए बेचना चाहती थी।