राजधानी दिल्ली की सबसे सुरक्षित जेल माने जाने वाली तिहाड़ जेल में एक बार फिर सुरक्षा के बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
जी हां, इस जेल के अंदर फिर खौफनाक गैंगवार ने अंजाम दिया है। इस गैंगवार में दो कैदियों की मौत हो गई है और कई कैदी के घायल होने की ख़बर है। यही नहीं घटना में जेलकर्मी भी घायल हुए हैं।
सूत्रों की मानें तो तिहाड़ जेल में किसी बात को लेकर बुधवार को करीब 18 कैदी आपस में भिड़ गए। इनमें दो की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना के पीछे क्या मामला था यह तो नहीं पता चल पाया है लेकिन झगड़े का कारण गुटबाजी को माना जा रहा है।