2012 Delhi Gang Rape and Murder Case Convicts Hanging Live News in Hindi Updates: 2012 दिल्ली गैंगरेप मामले में शुक्रवार को चारों दोषियों को फांसी दे दी गई। सोशल मीडिया पर इसके बाद से ही प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। ज्यादातर लोगों ने 7 साल पुराने इस केस में आखिरकार न्याय मिलने पर खुशी जताई। कई नेताओं, सेलिब्रिटीज और बड़ी शख्सियतों ने सुप्रीम कोर्ट से लेकर लोअर कोर्ट के दोषियों की फांसी बरकरार रखने के फैसले को सराहा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पिछले 7 साल से पूरा देश इसके खिलाफ न्याय की मांग कर रहा था 7 साल लग गए सजा में। मेरे हिसाब से आज वह दिन है, जब हमें संकल्प करने की जरूरत है कि दूसरी निर्भया नहीं होनी चाहिए। हमें यह भी देखना चाहिए कि फांसी की सजा मिलने के बाद भी इन लोगों ने सिस्टम को कैसे मैनिपुलेट किया। हर बार फांसी की तारीख मिलती थी और फांसी टल जाती थी। हमारे सिस्टम में बहुत सारी कमियां हैं, जो गलत काम करने वालों को प्रोत्साहन देती हैं कि जो मर्जी हो करो, कुछ नहीं होगा। केस लटकते रहेंगे।”
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “जहां नारी की पूजा होती है, वहीं देवताओं का वास होता है। हम आज से प्रण लें कि अपनी बहन-बेटियों की रक्षा करेंगे, उन्हें स्वच्छंदता के साथ अपने सपनों को पूरा करने में सहयोग देंगे और एक सभ्य और बेहतर समाज के निर्माण में भागीदार बनेंगे।”
कांग्रेस के दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने दोषियों की फांसी पर कहा, “पीड़िता के परिवार और दोस्तों के लिए मेरी प्रार्थनाएं। इंतजार थोड़ा लंबा था, लेकिन आखिरकार न्याय हुआ। कड़ी सजा और फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए जल्द न्याय से ही ऐसी बर्बर घटनाओं के बारे में सोंचने वाले दानवों के मन में डर भरा जा सकता है।”