Udit Raj Congress Spokesperson: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद और दलित चिंतक उदित राज को कांग्रेस ने अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला की ओर से जारी बयान के अनुसार सोनिया गांधी ने उदित राज को प्रवक्ता नियुक्त करने को स्वीकृति प्रदान कर दी है। बता दें कि हाल के दिनों में उदित राज बीजेपी पर हमलावर रहे हैं और सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना भी करते रहे हैं।
बीजेपी छोड़ी: बता दें कि दलित नेता और उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के पूर्व सांसद रहे उदित राज को कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। इस साल लोकसभा चुनाव से पहले उदित राज कांग्रेस में शामिल हुए थे। गत लोकसभा में वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे, लेकिन जब इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने बीजेपी को अलविदा कह दिया।
Congress Rally Live Updates: मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली’
उदित की जगह हंसराज को दिया था टिकट: बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सिटिंग एमपी उदित राज की जगह बीजेपी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली से गायक हंसराज हंस को टिकट दिया था, और वह चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे। इसके बाद से उदित विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी और मोदी सरकार को घेरते रहे हैं।
हाल ही में की रैली: कांग्रेस नेता उदित राज ने बीते रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान खतरे में है और इसे बचाने के लिए एक जन-आंदोलन की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो वंचितों के लिए आरक्षण ‘‘केवल कागज पर ही रह जाएगा।’’ रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने निजीकरण, बेरोजगारी और ईवीएम में छेड़छाड़ के मुद्दे भी उठाए।