दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है। प्रचार के बीच केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को भड़काऊ भाषण पर चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग के सूत्रों के अनुसार आयोग ने ठाकुर से 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक जवाब देने को कहा है। आयोग ने इस मामले में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है।
बीजेपी के स्टार प्रचार ठाकुर ने एक रैली के दौरान विवादित नारे लगवाए थे। रिठाला विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी के पक्ष में वोट मांगने बीजेपी के कई दिग्गज नेता पहुंचे थे। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने मंच से नारा लगाया, देश के गद्दारों को… तो जनसभा में शामिल भीड़ की तरफ से आवाज आई- गोली मारो… को।’
ठाकुर को नोटिस मिलने के बाद वर्मा की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। चुनाव आयोग उन्हें भी नोटिस जारी कर सकता है। सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को कहा है कि ‘कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। शाहीन बाग में लाखों लोग जुटते हैं, वे आपके घरों में घुस सकते हैं और आपकी बहनों एवं बेटियों से बलात्कार कर सकते हैं और उनकी हत्या कर सकते हैं। अब लोगों को निर्णय करना है।’
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और उनकी पार्टी के सहयोगी अजय माकन ने चुनाव आयोग में ठाकुर और वर्मा के खिलाफ शिकायत की। कांग्रेस ने वर्मा और ठाकुर के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और आरोप लगाया कि दिल्ली चुनावों के ‘संप्रदायीकरण और ध्रुवीकरण’ के लिए वे भड़काऊ बयान दे रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में आठ फरवरी को चुनाव होना है और मतगणना 11 फरवरी को होगी।

