बीजेपी ने शनिवार देर रात दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इस बीच भाजपा ने करावल नगर से विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काट दिया। उनकी जगह पर पार्टी ने कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि अब कपिल मिश्रा के लिए राह कठिन हो गई है, क्योंकि मोहन सिंह बिष्ट ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

कपिल मिश्रा को मोहन बिष्ट ने कहा ऐरा गैरा नत्थू खैरा

बीजेपी को यह बगावत भारी पड़ सकती है। मोहन सिंह बिष्ट 5 बार के विधायक हैं और उनका असर सिर्फ करावल नगर ही नहीं बल्कि अगल-बगल की सीटों पर भी है। मोहन सिंह बिष्ट ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “बीजेपी ने मेरा टिकट काटकर बहुत बड़ी गलती की है। पार्टी को अगर लगता है कि यह बीजेपी की सीट है और ऐरा गैरा नत्थू खैरा, किसी को भी उतार देंगे तो जीत जाएंगे, तो यह उनकी बहुत बड़ी गलती है। जमीनी कार्यकर्ता की क्या हैसियत होती है, यह बीजेपी को आने वाले चुनाव में पता चल जाएगी।”

मोहन सिंह बिष्ट ने आगे कहा, “सिर्फ करावल नगर ही नहीं बल्कि बुराड़ी, सीलमपुर, नंदनगरी, घोंडा में भी इसका असर होगा। पार्टी को पता चल जाएगा कि उसने कितनी बड़ी गलती की है कि कहीं और से लड़ लो। मैं नहीं लड़ूंगा। मैं 17 तारीख से पहले करावल नगर से ही नामांकन भरूंगा।”

‘…मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, मुझे इलेक्शन से कोई लेना देना नहीं’, अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को दे दिया बड़ा चैलेंज

29 नामों की दूसरी लिस्ट बीजेपी ने जारी की

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शनिवार रात 29 नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है। लिस्ट में तीन SC नेताओं के नाम हैं। भाजपा अब 12 सीटों पर और उम्मीदवार उतारेगी। शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर भाजपा कोर कमेटी और बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई थी। इसमें कैंडिडेट्स के नाम तय किए गए थे।

भाजपा ने कपिल मिश्रा को करावल नगर से, हरीश खुराना को मोती नगर से, प्रियंका गौतम को कोंडली से मैदान में उतारा गया। प्रियंका गौतम हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में आई हैं।