Delhi Elections 2020: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल एकबार फिर अगले पांच साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर काबिज हो सकते हैं। दिल्ली की जनता केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पहली पसंद मानती है। केजरीवाल की तुलना में अन्य किसी भी नेता को दिल्ली की जनता सीएम की कुर्सी पर बिठाने के मूड में नहीं है। एबीपी-सी वोटर के ओपिनियन पोल में मौजूदा सीएम केजरीवाल को 70 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री के लिए अपनी पहली पसंद बताया है।
पोल में सामने आया है कि केजरीवाल के अलावा इस पद के लिए दूसरे पसंदीदा नेता बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन हैं। उन्हें 10.7 फीसदी लोगों ने सीएम पद के लिए पसंद किया है। वहीं हर्षवर्धन के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को 1 फीसदी लोगों ने इस पद के लिए अपनी पहली पसंद बताया है।
इस लिहाज से देखा जाए तो तिवारी सीएम पद की रेस में दूर-दूर तक नजर नहीं आर रहे हैं। बात करें कांग्रेस की तो अजय माकन को 7 फीसदी लोग सीएम बनते हुए देखना चाहते हैं। बात करें आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं की तो उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 2.2 फीसदी लोगों ने इस पद के लिए बेहतर माना। इन आंकड़ो से साफ है कि पोल में केजरीवाल की एकतरफा जीत होने की संभावना है। ये सर्वे दिल्ली की सभी 70 सीटों पर करवाया गया जिसमें 13 हजार 76 लोगों से बात की गई।
Jansatta Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव भी हार जाएगी BJP, 58% लोगों की राय में फिर बनेगी AAP सरकार
बता दें कि चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। सभी 70 सीटों के लिये मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी। बता दें कि विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त हो रहा है। नियमानुसार उससे पहले ही चुनाव संपन्न कराकर नयी विधानसभा का गठन होगा।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा, 8 फरवरी को मतदान; 11 को परिणाम

