दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और आम आदमी पार्टी करारी हार की ओर बढ़ रही है। सुबह 12 बजे तक के रुझानों के अनुसार भाजपा 45 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 25 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अब आम आदमी पार्टी से बगावत करने वाले नेता भी उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठा रहे हैं। आम आदमी पार्टी से चुनी गई राज्यसभा सांसद और बागी स्वाति मालीवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

आम आदमी पार्टी की बागी और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने महाभारत से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट की है। सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में स्वाति मालीवाल ने सांकेतिक रूप से अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं। स्वाति मालीवाल द्वारा किए गए पोस्ट में द्रौपदी के चीरहरण का दृश्य दिखाया गया है और कृष्णा उन्हें बचा रहे हैं।

स्वाति मालीवाल के पोस्ट पर लोग रिएक्शन भी दे रहे हैं। काव्या नाम की X यूजर ने लिखा, “बधाई हो तुम अपने मिशन में कामयाब हुई। नुकसान दिल्ली की जनता का होगा। तुम्हारा फायदा होगा आने वाले दिनों में, तुम्हे भाजपा से इनाम मिलेगा।”

पढ़ें- दिल्ली की सभी 70 सीटों के चुनाव नतीजे

केजरीवाल शराब और पैसे में उलझ गए- अन्ना हजारे

वहीं दिल्ली चुनाव के नतीजों पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा, “मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार के पास चरित्र होना चाहिए, अच्छे विचार होने चाहिए और छवि पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए। लेकिन उन्हें यह बात समझ में नहीं आई। वे शराब और पैसे में उलझ गए। इससे अरविंद केजरीवाल की छवि खराब हो गई और इसीलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं।”

अन्ना हजारे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “लोगों ने देखा कि वह अरविंद केजरीवाल चरित्र की बात करते हैं लेकिन शराब में शामिल हो जाते हैं। राजनीति में आरोप तो लगते ही हैं, साबित करना पड़ता है कि वो दोषी नहीं है। जब मीटिंग हुई तो मैंने तय कर लिया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं बनूंगा और मैं उस दिन से दूर हूं।”