Delhi Election Rsult 2025, Aam Aadmi Party, BJP MLAs: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल हुई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली विधानसभा के 45 फीसदी से अधिक विधायक दागी हैं।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि दिल्ली में 70 विधायकों में से 31 विधायक ऐसे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। ADR की रिपोर्ट के अनुसार पिछली बार यह संख्या 43 थी। यानी इस बार इसमें कमी आई है। बीजेपी के 48 विधायक चुने गए हैं जिसमें से 16 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि आम आदमी पार्टी के 22 विधायकों में से 15 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं भाजपा के 7 और आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

17 विधायक कर रहे गंभीर आरोपों का सामना

ADR और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने चुनाव लड़ने वाले सभी 699 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया। जिन 17 विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं, उनमें हत्या के प्रयास और महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले शामिल हैं।

दिल्ली के वोटर्स ने किन मुद्दों को दी अहमियत? केजरीवाल की मुफ्त वाली योजनाएं भी नहीं दिला पाईं AAP को जीत

ADR की रिपोर्ट के अनुसार सभी 70 निर्वाचित विधायकों के पास 1542 करोड़ रुपये की संपत्ति है। ऐसे में अगर हम विधायको की औसत संपत्ति का आकलन करें तो यह करीब 22.04 करोड़ रुपये बैठती है। वहीं 2020 मे एक विधायक की औसत संपत्ति 14.29 करोड़ रुपये थी।

बीजेपी के विधायक AAP विधायकों से 4 गुना अधिक अमीर

अगर हम संपत्ति के मामलों की बात करें तो बीजेपी के विधायक आम आदमी पार्टी के विधायकों की तुलना में अधिक अमीर हैं। भाजपा के विधायकों की औसत संपत्ति 28.59 करोड़ रुपये है तो वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों की औसत संपत्ति 7.74 करोड़ रुपये है।

64 फ़ीसदी नए विधायक ग्रेजुएट

दिल्ली विधानसभा में जीते हुए 64 फ़ीसदी नए विधायकों के पास ग्रेजुएट या उससे ऊपर की डिग्री है जबकि 33 फीसदी विधायक कक्षा 5 से लेकर 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की है। वहीं अगर विधायकों की उम्र की बात करें तो 67 फीसदी विधायक 41 से 60 साल के बीच के हैं। जबकि 20 फीसदी विधायक 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।

महिलाओं का प्रतिनिधित्व घटा

दिल्ली विधानसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व घटा है। इस बार केवल पांच महिलाएं विधानसभा के लिए चुनी गई है जबकि 2020 में 8 महिलाएं विधानसभा के लिए चुनी गई थीं।