Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने एक और संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस संकल्प पत्र में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई बड़े वादे किए गए हैं। एक तरफ केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का ऐलान हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ ऑटो वाले और कैब वालों के लिए अलग से वेलफेयर बोर्ड बनाने की बात कही गई है। इसके अलावा भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बड़ा वादा किया गया है।
बीजेपी के बड़े संकल्प
- दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
- आप सरकार द्वारा दिल्ली में किये कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाते हुए एसआईटी का गठन किया जायेगा
- बिना किसी बहाने या आरोप, पड़ोसी राज्य, एमसीडी, एनडीएमसी और केंद्र सरकार के सहयोग से दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे
- दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ₹15,000 की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएंगे
- घरेलू कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड, ₹10 लाख का जीवन बीमा, ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव
- Auto-taxi चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड, ₹10 लाख का जीवन बीमा, ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा एवं वाहन बीमा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति।
- अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को ‘डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना’ के तहत ₹1,000 प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा
बीजेपी के पहले संकल्प पत्र में क्या?
बीजेपी ने इससे पहले जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसमें कहा गया था कि महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। वहीं होली और दिवाली के मौके पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। इसके ऊपर एलपीजी पर 500 रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी। अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से 21 हजार रुपये और न्यूट्रीशनल पैक भी दिया जाएगा।
वादा तो यह भी किया गया कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो आयुष्मान भारत योजना को भी दिल्ली में लागू किया जाएगा। इसके अलावा 5 लाख रुपये की एडिशनल स्वास्थ्य बीमा दिल्ली सरकार की ओर से यहां के नागरिकों को दी जाएगी। बीजेपी के पहले संकल्प पत्र को विस्तार से समझना है तो यहां क्लिक करें