Delhi Vidhan Sabha Chunav: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिख बड़ा आरोप लगा दिया है। उनका दावा है कि नई दिल्ली सीट पर बीजेपी द्वारा आप कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है। उनकी तरफ से चुनाव आयुक्त से चार मांगें कर दी गई हैं।
अरविंद केजरीवाल ने जो 4 मांगे की हैं वो इस प्रकार हैं-
मांग नंबर एक- नई दिल्ली सीट पर एक इंडिपेंडेंस इलेक्शन आब्जर्वर नियुक्त किया जाए
मांग नंबर 2- चुनाव आयोग हर कीमत पर आप कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें
मांग नंबर 3- ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए
मांग नंबर 4- हमला करने वाले भाजपा नेताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए
अब जानकारी के लिए बता दें कि रिठाला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रत्याशी महेंद्र गोयल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की। इसी वजह से आम आदमी पार्टी ने इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया और एक्शन की मांग की। एक जारी बयान में आम आदमी पार्टी ने दो टूक बोल दिया है कि बीजेपी हार के डर की वजह से अब गुंडागर्दी पर उतर आई है। शनिवार को अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी ने तो मारपीट के कथित वीडियो भी शेयर किए थे।
वैसे इस समय आम आदमी पार्टी नई दिल्ली सीट को लेकर एक और दावा कर रही है। आप संयोजक कई मौकों पर कह चुके हैं कि परवेश वर्मा की तरफ से नई दिल्ली सीट पर महिलाओं को 1100 रुपये दिए गए हैं। बड़ी बात यह है कि सबसे पहले जनसत्ता ने ही अपनी ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान यह खुलासा किया था कि नई दिल्ली वाल्मीकि बस्ति में महिलाओं को 1100 रुपये दिए गए, यहां तक पता चला कि उन रुपये के बदले वोट देने की बात हुई। पूरी ग्राउंड रिपोर्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें