Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025, AAP Ka Ghoshna Patra Pdf: दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसके तहत 15 गारंटियों का ऐलान किया गया है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जोर देकर बोला है कि बीजेपी ने उन्हें कॉपी करते हुए गारंटी शब्द का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। उनके मुताबिक बीजेपी जो वादे करती है वो जुमले हैं जबकि आप उन्हें पूरा करने में विश्वास दिखाती है।

आम आदमी पार्टी की गारंटियां इस प्रकार हैं-

  • सभी को रोजगार की गारंटी
  • सभी महिलाओं को 2100 रुपये की गारंटी
  • फर्जी पानी के बिल माफ करने की गारंटी
  • बुजुर्गों को संजीवनी योजना की गारंटी
  • पुजारी ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार
  • गरीबों को नए राशन कार्ड की सुविधा
  • छात्रों को मेट्रो में 50 फीसदी की छूट
  • ऑटो-टैक्सी वालों की बेटियों की शादी में मदद

वैसे आम आदमी पार्टी ने जिन गारंटियों का ऐलान किया है, वो वादे तो पहले ही प्रचार के दौरान कर दिए गए थे। अब तो बस आधिकारिक घोषणा की गई है। अब समझने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी अपनी वेल फेयर स्कीम्स पर सबसे ज्यादा विश्वास जता रही है, ऐसा कहा जा रहा है कि इस वजह से महिला वोटर एकमुश्त तरीके से आम आदमी पार्टी के साथ जा सकता है।

अब एक तरफ महिला वोटरों पर आम आदमी पार्टी की नजर है तो वहीं दूसरी तरफ पिछड़े समाज के वोटर पर भी नजर है। अब तो पुजारियों को भी साधने की पूरी कोशिश चल रही है। इसके अलावा मिडिल क्लास को लेकर भी केजरीवाल लगातार बयान दे रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि वहां भी कोई ऐलान हो सकता है। वैसे दिल्ली चुनाव में क्या हो सकता है, कैसा ट्रेंड चलने वाला है, वो समझने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं