Delhi Assembly polls 2020: दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा शाहीन बाग मुद्दे की चर्चा हर जगह कर रही है। गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी सचिव तरूण चुघ तक शाहीन बाग की चर्चा कर रहे हैं। तरूण चुघ ने गुरुवार को कहा कि ‘शाहीन बाग का मतलब शैतान बाग’ हो गया है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों की तुलना आईएसआईएस से करते हुए कहा कि ये लोग दिल्ली के लोगों में डर फैलाना चाहते हैं।
दिल्ली बीजेपी के सह-प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव तरूण चुघ ने ट्वीट कर शाहीन बाग को शैतान बाग कहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे। तरूण ने ट्वीट किया, “हम दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे और उन्हें यहां आईएसआईएस जैसा मॉड्यूल चलाने की अनुमति देंगे, जहां महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल किया जाता है। वे मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करके दिल्ली के लोगों के मन में भय पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम दिल्ली को जलने नहीं देंगे।”
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, “देश के गद्दारों को गोली मारो…गलत नहीं है। भारत की अखंडता को किसी को भी तोड़ने नहीं देंगे है। शाहीन बाग के मतलब शैतान बाग है। जैसे ISIS ने महिलाओं,बच्चों का इस्तेमाल किया है ये भी उसी मॉड्यूल को अपना रहे हैं। भारत में हाफ़िज़ सईद के विचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
इससे पहले 28 जनवरी को किए एक ट्वीट में तरूण ने कहा था, “अरविंद केजरीवाल ने मुस्लिम वोट की खातिर दिल्ली में शाहीन बाग (पाकिस्तान) बनाने का घिनौना पाप किया है। मैं दिल्ली की जनता को आश्वासन देता हूं कि दिल्ली मे भाजपा सरकार बनने पर टुकड़े गैंग, जेएनयू मे देश विरोधी गतिविधियों करने वाले देश द्रोहियों को जेल भेज कर रहेंगे।”
बीते मंगलवार को भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा था कि कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि शाहीन बाग में लाखों सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी घरों में घुस सकते हैं और महिलाओं से बलात्कार कर सकते हैं। उनकी हत्या कर सकते हैं। अब लोगों को निर्णय करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल को 11 फरवरी की रात को ही खाली करा दिया जाएगा।
