दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेपाल में इस भूकंप का केंद्र रहा है और तीव्रता 6.4 की बताई जा रही है। करीब रात को 11.32 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोग अपने घर-ऑफिस से तुरंत भागे। इस भूकंप की वजह से दिल्ली-एनसीआर में दहशत का माहौल है, सभी काफी ज्यादा डर चुके हैं।

कई लोगों ने सामने से आकर मीडिया को अपने अनुभव के बारे में बताया है। उस दहशत की कहानी लोगों ने अपनी जुबानी बताने की कोशिश की है। जिस समय भूकंप आया तो कोई गहरी नींद में सो रहा था तो किसी की ऑफिस की शिफ्ट बस खत्म ही हुई थी। लेकिन सभी का डर समान रहा, सभी तुरंत भागे और बस जान बचाने पर जोर दिया गया। भूकंप के बारे में पटना के एक शख्स ने कहा कि मैं तो अपने बिस्तर पर लेटा हुआ था। तभी अचानक से बेड बहुत तेज हिलने लगा, दीवार पर लगा पंखा तेजी से हिला। मैं तुरंत अपने घर के बाहर भागा।

दिल्ली-एनसीआर की एक महिला भूकंप को लेकर बोला कि मुझे तो काफी देर तक कुछ समझ ही नहीं आया था। इतनी घबराहट होने लगी कि खुद को संभालने में ही कुछ समय लगा। अब तो बहुत डर लग रहा है, घर जाने का मन नहीं कर रहा। पता नहीं अगर दोबारा भूकंप आ गया तो क्या करूंगी। अब ये सिर्फ किसी एक महिला या शख्स का अनुभव नहीं है, जितनी तेज इस बार धरती हिली है, हर कोई खौफजदा हो गया है।

दिल्ली के एक दूसरे युवक ने बताया कि उसे देर रात टीवी देखने की आदत है। वो अपने सोफे पर बैठकर आराम से अपना फेवरेट शो देख रहा था। लेकिन तभी टीवी हिलने लगा और उसे अहसास हो गया कि ये एक तेज भूकंप है। वो अपने परिवार के साथ तुरंत नीचे भागा। कई और लोगों ने ऐसी ही अपना अनुभव साझा किया है, सभी बुरी तरह डर चुके हैं।

यहां ये समझना जरूरी है कि भूकंप के लिहाज से दिल्ली संवेदनशील इलाकों में गिनी जाती है। यहां पर पहले से ही एक बड़े भूकंप की आशंका जाहिर की जा चुकी है। एक्सपर्ट द्वारा कहा गया है कि अगर राजधानी में तेज तीव्रता का भूकंप आएगा तो भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

भूकंप के निरंतर लग रहे झटकों से यह सवाल लोगों को परेशान कर रहा है कि कहीं अफगानिस्तान से नेपाल और दिल्ली तक भूकम्प के ये झटके किसी बड़ी तबाही का संकेत तो नहीं हैं। इसी साल तुर्किए में भी 7.8 तीव्रता का बेहद शक्तिशाली और विनाशकारी भूकम्प आया था, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी।