दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को मौके पर भेजा गया है। क्लासेज को ऑनलाइन मोड में ट्रांसफर कर दिया गया है। फिलहाल इस बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। इसके अलावा नोएडा के लोटस वैली स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद वहां पुलिस बुलाई गई।
दिल्ली के द्वारका इलाके के एक स्कूल को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस को फोन किया गया। साथ ही पेरेंट्स को बच्चों को स्कूल नहीं भेजने और ऑनलाइन क्लास के मैसेज भेजे गए। दिल्ली के एक प्रमुख स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिला है, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने परिसर में तलाशी अभियान प्रारंभ किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमें द्वारका सेक्टर-23 स्थित डीपीएस से बम की धमकी के बारे में सुबह पांच बजकर दो मिनट पर फोन आया।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस, अग्निशमन विभाग, बम निरोधक दल और श्वान दस्ता तलाशी अभियान में शामिल हैं। पिछले 11 दिन में यह छठी बार है जब राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को ऐसी धमकियां मिली हैं।
स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
मौके पर दिल्ली पुलिस की टीमें, फायर बिग्रेड, एंबुलेंस, बम स्कवाड और डॉग स्क्वाड मौजूद है। फिलहाल अभी तक स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। वहीं धमकी देने के लिए कॉल करने वाले शख्स और जिस नंबर से कॉल आया, उसे ट्रेस करने में भी पुलिस जुटी है।
दिल्ली में स्कूलों को लगातार मिल रही धमकियां, एक हफ्ते में तीन बार हुई घटना, बड़े खतरे के संकेत
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, ‘‘द्वारका के लगभग पांच स्कूलों के साथ-साथ अन्य जिलों के कुछ स्कूलों को भी इसी प्रकार के धमकी भरे ईमेल मिले हैं। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर छात्रों को स्कूल नहीं आने के लिए कहा गया, जबकि अन्य ने धमकी मिलने के बाद ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दीं।
पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां
दिल्ली के स्कूलों में पिछले कुछ महीनों से लगातार बम से उड़ाने के ईमेल और मैसेज आ रहे हैं। पुलिस अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है, न ही किसी संदिग्ध को पकड़ा गया है। पिछले 11 दिन में यह छठी बार है जब राजधानी के स्कूलों को ऐसी धमकियां मिली हैं।
वहीं, इससे पहले भी 13-14 दिसंबर को 40 से ज्यादा स्कूलों को एक साथ ऐसा ही मैसेज भेजा गया था। 9 दिसंबर को भी दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग।