दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार (20 अप्रैल 2022) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी देशभर में दंगे करवा रही है। भाजपा ने ही रोहिंग्याओं को बसाया। उन्होंने कहा कि देश में गुंडई-लफंगई बंद करने के लिए बीजेपी मुख्यालय पर बुल्डोजर चलाया जाए।
डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी रोजगार देने,महंगाई कम करने की बात करती नहीं नजर आती। पार्टी केवल गुंडई,लफंगई की बात करती नजर आती है। बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता या तो खुद गुंडागर्दी करते हैं या मंच पर खड़े होकर गुंडों और लफंगों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर देश में ये अराजकता बंद करनी है तो सीधा तरीका है कि बीजेपी मुख्यालय पर बुल्डोजर चलाया जाए।
बीजेपी देश के वर्तमान हालात के लिए जिम्मेदार- मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी देश की अगली पीढ़ी के लिए काम की बात नहीं करती, रोजगार की कोई बात नहीं करती। महंगाई कम करने के नाम पर ये हाथ खड़े कर देते हैं और उसे भगवान का दिया हुआ बताते हैं। हर तरफ अराजकता का माहौल बना रखा है। पिछले 8 सालों से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है। डिप्टी सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने स्कूलों,अस्पतालों के लिए कुछ नहीं किया, केवल मारपीट, लड़ाई-झगड़े को बढ़ावा दिया है, ट्रैक्टर-बुल्डोजर से लोगों को कुचलवाने, उनके घर तोड़ने को बढ़ावा दिया है। देश में इस वक़्त जो माहौल है उसके लिए सीधे तौर पर बीजेपी पूरी तरह जिम्मेदार है।
सबसे ज्यादा रोहिंग्याओं को बसाया- मनीष सिसोदिया ने आगे बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नेता रोहिंग्याओं की बात करते हैं तो मैं सीधे तौर पर कहना चाहता हूं कि पिछले 8 सालों में सबसे ज्यादा रोहिंग्याओं को इन्होंने ही देश में बसाया है और देश के अलग-अलग हिस्सों में बसाया है। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी से आज दो सवाल पूछना चाहता हूं। पहला तो बीजेपी आज इस बात का जवाब दे कि पिछले 8 सालों में इन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों में कितने रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों को बसाया और क्यों बसाया? भाजपा आज इसका हिसाब दे और अगर इनके पास डेटा नहीं है तो ये डूब मरें।
बीजेपी नेताओं के घर भी तोड़े जाएं- मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि ये खुद ही रोहिंग्याओं को देशभर में बसाते हैं और फिर प्री-स्क्रिपटेड तरीके से उनके साथ मिलकर दंगे करवाते हैं। उन्होंने कहा कि आज (20 अप्रैल 2022) जिन अवैध निर्माणों को तोड़ने का ड्रामा किया गया उन्हें पिछले 15 सालों में MCD ने खुद क्यों बनवाया? पार्टी जवाब दे कि बीजेपी के किन नेताओं ने कितने पैसे खाकर इन अवैध निर्माणों को बनवाया? मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन निर्माणों को तोड़ने के साथ ही बीजेपी के उन नेताओं के घर भी तोड़े जाएं जिन्होंने इसे प्रोटेक्शन देने का काम किया, जिनकी मिलीभगत और कार्यकाल में ये निर्माण हुए।