दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दक्षिणपुरी इलाके के एक घर से 4 शव मिले हैं। सभी लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शक है कि चारों की मौत दम घुटने से हुई है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक चारों मृतक पुरुष हैं। इनमें दो भाई शामिल हैं। ये सभी AC मैकेनिक का काम करते थे। पड़ोसियों ने काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया, जहां चारों शव मिले। शवों की पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है।
पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ तौर पर पता चल पाएगा कि आखिर चारों की मौत कैसे हुई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को दम घुटने से मौत की आशंका है। कमरे में कोई वेंटिलेशन नहीं था और दरवाजा बंद था। हालांकि, मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
Delhi: दम घुटने से मौत की आशंका
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक की टीम को बुलाया है। फिलहाल शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि कमरे में एसी रिफिल करने वाली गैस का सिलेंडर रखा हुआ था, आशंका व्यक्त की जा रही है इस गैस की वजह से इनका दाम घुट गया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली के शख्स ने रची डकैती की झूठी कहानी
करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में आग लगने से युवक की मौत
दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट के शोरूम में आग लगने के बाद एक युवक का शव लिफ्ट के अंदर मिला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कुमार धीरेंद्र प्रताप (25) के रूप में हुई है। पुलिस, दमकल और आपदा मोचन बल के कर्मियों के संयुक्त तलाश एवं बचाव अभियान के दौरान शव लिफ्ट के अंदर मिला। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजकर 44 मिनट पर पदम सिंह रोड स्थित चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पटना में बड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या