कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित की जुबान क्या फिसली उनका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। शीला दीक्षित ने एएनआई के साथ बातचीत में राहुल गांधी को शहीद बता डाला। वायरल हो रहे वीडियो में शीला दीक्षित कह रही हैं, “राहुल जी का तो इतना अच्छा करियर रहा कि उन्होंने इस देश को बचाया। इस देश के लिए काम किया। इस देश के लिए अपनी जान दी।” गौरतलब है कि शीला दीक्षित को लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली की कमान सौंपी गई है। उन्हें दिल्ली का कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है।
शीला दीक्षित (80) दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। वह लंबे समय से कांग्रेस नेता के तौर पर सक्रिय राजनीति का हिस्सा रही हैं। उन्होंने कांग्रेस के पुराने नेताओं के साथ भी काम किया है।
अजय माकन के इस्तीफे के बाद कांग्रेस हाईकमान ने शीला दीक्षित पर ही भरोसा जाहिर किया। उन्हें दिल्ली का अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही साथ देवेंद्र यादव, राजेश लिलोठिया और हारून यूसुफ को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। शीला दीक्षित ने अध्यक्ष बनाए जाने से खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं कि पार्टी ने मुझे यह मौका दिया है।” गौरतलब है कि इससे पहले अजय माकन ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर दिल्ली अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, शीला दीक्षित ने 20 साल बाद अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली है।
