दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी CNG पर सब्सिडी, अथॉरिटी में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर दिल्ली सचिवालय का घेराव करने एक अनोखे अंदाज में पहुंचे। दरअसल दिल्ली में सीएनजी की बढ़ती कीमतों को लेकर कैब और ऑटो चालक विरोध कर रहे हैं। ऐसे में ऑटो चालकों की तमाम मांगों को लेकर अनिल चौधरी ने 11 अप्रैल को सचिवालय का घेराव किया।
इस मौके पर वो खुद सवारी से भरी ऑटो चलाते हुए सचिवालय पहुंचे। इसका वीडियो भी अनिल चौधरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, “CNG पर सब्सिडी, अथॉरिटी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक और गरीब ऑटो चालकों की विभिन्न मांगो को लेकर आज ऑटो यूनियनों के साथ दिल्ली सचिवालय का घेराव किया।”
वीडियो में कांग्रेस के नेता चौधरी कहते दिख रहे हैं, “आज हम केजरीवाल को जगाने जा रहे हैं। सीएनजी पर ऑटो वालों को सब्सिडी देकर, अथॉरिटी में जो भ्रष्टाचार व्याप्त है, उसे वो बंद करें। मुझे उम्मीद है कि केजरीवाल जी ऑटो चालकों से मिलेंगे और इनके दर्द पर राहत का मलहम जरुर लगाएंगे।” बता दें कि अनिल चौधरी के साथ इस प्रदर्शन में कई ऑटो चालक भी शामिल रहे।
वहीं एक और ट्वीट में अनिल चौधरी ने विरोध प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा, “राजघाट पॉवर हाउस के बाहर CNG के बढ़ते दामों व अन्य गंभीर समस्याओं से परेशान प्रदर्शन कर रहे ऑटो-टैक्सी यूनियनों की मांगों को अपना समर्थन दिया और उन्हें आश्वासन दिया की कांग्रेस उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी।”
बता दें कि दिल्ली में पिछले पांच सप्ताह में CNG की कीमतें आठ बार बढ़ाई जा चुकी हैं। दिल्ली में 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट में सीएनजी मिल रही है। ऐसे में हाल ही में सर्वोदय ड्राइवर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा है कि दिल्ली सरकार को या तो सीएनजी की कीमतें कम करे या फिर किराए में बदलाव करे। एसोसिएशन की मांग है कि अगर सीएनजी के दाम बढ़ रहे हैं तो किराया पुराने रेट पर क्यों है।
ऑटो और टैक्सी यूनियन ने सीएनजी पर प्रति किलोग्राम 35 रुपये की सब्सिडी देने की मांग की है। उनकी तरफ से कहा गया है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।