दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता गुरुवार यानी 26 जून को द इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम EXPRESS ADDA में मुख्य मेहमान थीं। इस कार्यक्रम में उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए। इसी कार्यक्रम में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के एक्जीक्यूटिव एडिटर अनंत गोयनका ने पूछा कि क्या दिल्ली में शराब पीने की उम्रसीमा 25 साल से घटाकर 21 साल करनी चाहिए या फिर उतना ही रहने देना चाहिए।
रेखा गुप्ता ने क्या कहा?
रेखा गुप्ता ने सवाल के जवाब में कहा, “देखिए यह चर्चा का विषय है, बहस का विषय है। वैसे देखिए तो वोट देने की उम्र 18 साल है लेकिन दूसरी ओर आप शराब पीने की उम्र 21 साल कहते हैं। लेकिन जो बिना बोले कर रहा है, उसको आप फ्रेंडली माहौल में ही ठीक कर सकते हैं।”
झुग्गी-झोपड़ी को तोड़ने पर रेखा ने क्या कहा?
दिल्ली में झुग्गियों को तोड़े जाने के बारे में पूछे जाने पर रेखा गुप्ता ने कहा, “अगर लोग 35 लाख रुपये का फ्लैट मिलने के बाद भी झुग्गी-झोपड़ी छोड़ने को तैयार नहीं हैं, तो यह गलत है। दिल्ली में 675 झुग्गी-झोपड़ियां हैं। पिछली सरकारों ने न तो कांग्रेस और न ही आप ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को घर दिए। अदालत ने लोगों को रेलवे लाइन या नालों के किनारे नहीं रहने का आदेश दिया है, क्योंकि इससे बाढ़ आ सकती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार झुग्गियों को तोड़ रही है, तो वह लोगों को नए घर भी दे रही है। यह कुछ ऐसा है जो पिछली सरकारों ने नहीं किया।”
Express Adda: सड़कों पर भरता पानी, प्रदूषण और केजरीवाल… CM रेखा ने दिया हर सवाल का जवाब
कब पूरे होंगे वादे?
बीजेपी के वादों पर रेखा गुप्ता ने कहा, “मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हमारी पार्टी और सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी। पदभार ग्रहण करने के पहले दिन ही हमने आयुष्मान योजना को मंजूरी दी और चार महीने के भीतर हमने इस योजना को सफलतापूर्वक लागू कर दिया। इसके अलावा हमने वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना योजना शुरू की है। हमारा लक्ष्य हर योजना को तेजी से लागू करना है। यह सुनिश्चित करना है कि लोग पात्र महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने जैसी पहलों से लाभान्वित हो सकें। हम यह सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम कर रहे हैं कि शहर के सभी पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिले और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा।”
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के बजाय विकास चाहिए: रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता ने कहा कि पूर्ण राज्य का दर्जा देने के पक्ष और विपक्ष दोनों हैं। लेकिन दिल्ली भारत की राष्ट्रीय राजधानी है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के बजाय विकास चाहती हूं।