दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर गुजरात के रहने वाले शख्स ने हमला किया। आरोपी गिरफ्तार हो गया है और पुलिस पूछताछ कर रही है। इस बीच रेखा गुप्ता ने घटना पर बयान दिया है। रेखा गुप्ता ने कहा कि हमले के बाद मैं सदमे में चली गई थी। रेखा गुप्ता ने कहा कि आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है।

मैं सदमे में थी- दिल्ली सीएम

रेखा गुप्ता ने X पर एक पोस्ट में कहा, “स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, परन्तु अब बेहतर महसूस कर रही हूं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करती हूं कि कृपया मुझसे मिलने के लिए परेशान न हों। मैं बहुत जल्द ही आपके बीच काम करती हुई दिखाई दूंगी। ऐसे हमले मेरे हौसले और जनता की सेवा के संकल्प को कभी तोड़ नहीं सकते। अब मैं पहले से कहीं अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ आपके बीच रहूंगी।”

रेखा गुप्ता ने कहा कि जनसुनवाई और जनता की समस्याओं का समाधान पहले की तरह ही गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आपका विश्वास और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। रेखा गुप्ता ने कहा कि आपके अपार स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स के खिलाफ दर्ज हैं 9 मामले, मां ने बताया ‘डॉग लवर’

कौन है आरोपी?

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले व्यक्ति राजेश खिमजी सकरिया को गिरफ्तार कर लिया है। इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के राजकोट शहर के निवासी राजेश खिमजी सकरिया के खिलाफ एक ही पुलिस स्टेशन में 9 मामले दर्ज हैं। इसमें से ज़्यादातर मामले शराब पीकर दुर्व्यवहार, आपराधिक धमकी और हमले के हैं।

राजकोट के अजी डैम पुलिस स्टेशन के पास रहने वाली राजेश की मां भानु खिमजी सकरिया ने मीडिया को बताया कि उनका बेटा ‘कुत्तों का प्रेमी’ था और हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले से परेशान था, जिसमे दिल्ली के अधिकारियों को सभी आवारा कुत्तों को उठाकर आश्रय स्थलों में रखने का निर्देश दिया गया था। इंडियन एक्सप्रेस को एक पुलिस दस्तावेज मिला है जिसमें 2017 से 2022 के बीच उसके ख़िलाफ दर्ज 9 मामलों का विवरण है, जो सभी राजकोट के भक्तिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए थे।