Power Cuts In Delhi Latest Updates: दिल्ली में रेखा सरकार कई फैसले सुर्खियों में चल रहे हैं, माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और बड़े कदम उठाए जा सकते हैं। लेकिन इस बीच राजधानी में एक विवाद भी छिड़ गया है, यह विवाद पावर कट को लेकर है। सोशल मीडिया उन शिकायतों से पट चुका है जहां कहा जा रहा है कि उनके इलके में बिजली गुल चल रही है। आम आदमी पार्टी ने तो इसे एक बड़ा मुद्दा बना लिया है, नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने हमला साधा है।

केजरीवाल ने क्या बोला?

सबसे पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रेखा सरकार पर वार किया। उनके मुताबिक आप सरकार ने जो काम 10 सालों में किया, इस सरकार ने एक महीने में उसे बर्बाद कर दिया। केजरीवाल ने लिखा कि हमने काफी मुश्किलों के बाद दिल्ली में पावर सिस्टम सेट किया था, काफी मेहनत की थी। हम तो रोज इस पर नजर रखते थे। उस समय कोई पावर कट नहीं होता था। इन लोगों ने तो डेढ़ महीने में ही स्थिति खराब कर दी।

AAP का डेटा क्या कहता है?

आप प्रवक्ता जैस्मिन शाह ने भी अपने साथी की बात को आगे बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं सिर्फ एक डिसकॉम से मिल रहे डेटा के बारे में बात करूंगा- BYPL East Delhi। 25 मार्च को सदर बाजार में 37 मिनट का पावर कट आया था। आधिकारिक रिकॉर्ड्स में इन्हें ‘अनप्लान्ड पावर कट्स’ बताया गया है। शास्त्री पार्क देखिए, वहां पर भी 48 मिनट का पावर कट रहा। लोनी रोड ने 27 मिनट का कट देखा, त्रिलोकपुरी ने 20 मिनट का कट देखा।

बीजेपी सरकार का क्या तर्क है?

अब आम आदमी पार्टी तो पूरी तरह बीजेपी पर हमलावर है, लेकिन सरकार का साफ कहना है कि रख-रखाव कारणों से भी कई बार पावर कट होते हैं। यहां तक कहा गया है कि जितनी पावर कट आप सरकार के दौरान होती थी, उसमें काफी सुधार अब आ चुका है। दिल्ली सरकार में विद्युत मंत्री आशीष सूद आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले दस सालों में पावर कट के 51,958 मामले सामने आए थे, इसका मतलब हुआ कि रोज रे 14 के पावर कट लग रहे थे।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का दावा

मंत्री ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि दुनिया में कोई ऐसा नेटवर्क नहीं है जो बिना रख-रखाव के काम कर सकता है। उनके मुताबिक आम आदमी पार्टी गलत जानकारी देकर जनता में पैनिक पैदा कर रही है। अब हमलावर तो कांग्रेस भी है, एक भी विधायक नहीं होने के बाद भी पार्टी दोनों बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है, लूट का आरोप भी लगा रही है।

कांग्रेस का क्या रुख है?

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंदर यादव ने कहा कि बीजेपी के पास कोई प्लान नहीं है कि बढ़ची पावर डिमांड को कैसे पूरा करें। पिछली सरकार की तरह यह सरकार भी सिर्फ जनता को लूटकर डिस्कॉम्स को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। वैसे इस विवाद के बीच रेखा सरकार ने अब तक 10 बड़े फैसले ले लिए हैं, उनके बारे में जानने के लिए इस खबर का रुख करें