Delhi CM Arvind Kejriwal Oath/Swearing-in Ceremony Updates: पीएम मोदी ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को सीएम पद की शपथ लेने पर बधाई दी है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था। हालांकि वाराणसी दौरे पर जाने के चलते पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे।
अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा की तरफ से विजेंद्र गुप्ता ऐसे इकलौते नेता थे, जिन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। इस दौरान भाजपा विधायक ने आप पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें पीछे की लाइनों में बैठाया गया। विजेंद्र गुप्ता ने शपथ ग्रहण समारोह में सीट ना मिलने और पार्किंग की जगह ना मिलने का भी आरोप लगाया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की प्रचंड जीत के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के छह सदस्यों को मंत्री पद की शपथ दिलायी।
पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्रियों गोपाल राय, सत्येन्द्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेन्द्र पाल गौतम ने भी केजरीवाल के साथ नवगठित सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। गोपाल राय ने आजादी के शहीदों के नाम पर शपथ ली।
केजरीवाल सरकार में कैबिनेट गठन में जातीय समीकरण का भी ख्याल रखा गया है। केजरीवाल सरकार में चार सवर्ण, एक एससी एक ओबीसी वर्ग के नेता को जगह दी गई है।
आम आदमी पार्टी के टिकट पर 8 महिलाएं विधायक चुनी गई हैं। जिनमें आतिशी, राखी बिरला, राज कुमारी ढिल्लन, प्रीति तोमर, धनवंती चंदेला, प्रमिला टोकस, भावना गौड़ और बंदना कुमारी शामिल हैं। केजरीवाल कैबिनेट में किसी भी महिला नेता को जगह नहीं मिली है।
अरविंद केजरीवाल के सीएम पद की शपथ लेने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। आप पार्टी ने पीएम मोदी को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था। हालांकि पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे।
शपथ समारोह में शिक्षा निदेशालय, एससीईआरटी और डीईआईटी के अधिकारियों के अलावा स्कूलों के हेडमास्टरों को कहा गया कि वो अपने स्कूलों से बीस-बीस शिक्षकों के साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।
केजरीवाल सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पार्टी समर्थकों के लिए एक जलसा रहा, जिसमें समर्थक ढोल नगाड़ों और बैंड के साथ पहुंचे और कार्यक्रम के दौरान थिरकते नजर आए। कार्यक्रम में करीब 40 हजार लोगों ने शिरकत की।
अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत दिल्ली के सातों भाजपा सांसदों को निमंत्रण दिया गया था। हालांकि वाराणसी दौरे के चलते पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं कर सके। वहीं भाजपा सांसदों ने भी कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी।
केजरीवाल सरकार में इस बार किसी नए चेहरे को अभी जगह नहीं दी गई है। जिन नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली, वो सभी पिछली सरकार में भी मंत्री पद संभाल चुके हैं।
केजरीवाल सरकार में जिन मंत्रियों ने शपथ ली है, उन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार गठन में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है। केजरीवाल कैबिनेट में चार सवर्ण, एक ओबीसी, एक दलित, एक मुस्लिम नेता को जगह दी गई है।
बैजल ने सिसोदिया के बाद जैन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। पिछली दोनों सरकारों में जैन को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। पहली आप सरकार में वह उद्योग मंत्री भी थे। उनके बाद गोपाल राय ने शपथ ग्रहण की। राय ने परंपरा से हटकर ‘आजादी के शहीदों’ के नाम पर शपथ ग्रहण की।
बैजल ने केजरीवाल के बाद पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्रियों सत्येन्द्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन एवं राजेन्द्र पाल गौतम को भी एक एक कर शपथ ग्रहण करवायी।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने संबोधन में केन्द्र सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैं केन्द्र सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को दुनिया का नंबर एक शहर बनाना चाहता हूं।
केजरीवाल ने चुनाव के दौरान विभिन्न दलों के नेताओं की कड़वी बातें भुलाने की अपील करते हुये कहा, ‘‘मैं सभी के साथ मिल कर काम करना चाहता हूं। अब चुनाव खत्म हो गये हैं। चुनाव में राजनीति होती है और हुयी भी। हमारे लिये चुनाव में जिसने जो कुछ भी कहा, उसके लिये हमने उन्हें माफ कर दिया है।’’
केजरीवाल ने खुद को दलगत राजनीति से अलग बताते हुये कहा, ‘‘मैं आप का भी मुख्यमंत्री हूं और भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दलों के समर्थकों का भी मुख्यमंत्री हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच साल में मैंने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। किसी दूसरी पार्टी के समर्थक होने के आधार पर मैंने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। सभी के काम बिना किसी भेदभाव के किये। अब दो करोड़ दिल्ली वाले लोग मेरा परिवार हैं। मैं सभी के काम करूंगा। चाहे कोई किसी भी जाति धर्म का हो, अमीर हो या गरीब हो।’’
रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के औपचारिक समापन के बाद केजरीवाल ने मैदान में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुये आप की ऐतिहासिक जीत का श्रेय दिल्ली की जनता को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच सालों में हमारी यही कोशिश रही कि दिल्ली का कैसे बेहतर विकास हो। अगले पांच साल भी यही कोशिश रहेगी।’
केजरीवाल ने रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि दिल्ली वालों ने विकास को तरजीह देकर देश की राजनीति को बदलने का काम किया है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली को आगे बढ़ाने और इसे दुनिया का सबसे अच्छा शहर बनाने के लिये प्रधानमंत्री का भी आशीर्वाद चाहता हूं।’’
शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया था, हालांकि प्रधानमंत्री का रविवार को बनारस में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने के कारण वह उपस्थित नहीं हो सके। उनके अलावा दिल्ली के भाजपा सांसदों और विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है।
रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आप के हजारों समर्थक सुबह दस बजे से ही पहुंच गये थे। रामलीला मैदान में भारी भीड़ को देखते हुये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बैजल ने सबसे पहले 12 बजकर 15 मिनट पर केजरीवाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके बाद सिसोदिया सहित अन्य मंत्रियों ने एक एक कर शपथ ग्रहण की।
दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्य मंत्री और सभी 6 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत ने भी ली शपथ।
अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ। अब छह मंत्री- मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम भी शपथ लेंगे।
लाल स्वेटर, काला पैंट और माथे पर लाल तिलक लगा रामलीला मैदान पहुंचे अरविंद केजरीवाल। 12 बजे शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह, लगातार तीसरी बार बनेगी "आप"सरकार।
दिल्ली में एक मुख्यमंत्री के तीन बार शपथ लेने का यह दूसरा मौका है। इससे पहले कांग्रेस की सरकार में शीला दीक्षित ने तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थीं। केजरीवाल ने 2013 में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद वह 14 फरवरी 2015 को दूसरी बार मुख्यमंत्री बने।
पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के विकास की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए अपने संभावित कैबिनेट सहयोगियों के साथ रात्रि भोज किया था।
रामलीला मैदान के आसपास के इलाके में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक यातायात पर पाबंदियां लगाई गई हैं।
रामलीला मैदान में इस वक़्त ढ़ोल नगाड़े बज रहे हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उत्साह से भरे हुए हैं। आप लोकसभा सांसद भगवंत मान भी रामलीला मैदान पहुँच चुके हैं।
आप प्रमुख के अलावा उनकी मंत्रिमंडल के सहयोगी मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम भी शपथ लेंगे। वहीं उनके साथ मंच पर विभिन्न वर्गों के 50 लोग होंगे जिन्होंने दिल्ली के "निर्माण" में योगदान दिया है।
इस मैदान से अरविंद ने पार्टी बनाने का ऐलान किया। चुनाव लड़े, चुनाव जीते और पहली बार इसी राम लीला मैदान से मुख्यमंत्री की शपथ ली। यही नहीं दूसरी बार भी अरविंद केजरीवाल ने इसी रामलीला मैदान से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
11.30 बजे रामलीला मैदान के लिए निकलेंगे अरविंद केजरीवाल, ये वही रामलीला मैदान है, जहां से अरविंद केजरीवाल इतने बड़े राजनीतिक चेहरा बने। यहीं से उन्होंने राजनीति में एंट्री ली थी, और यहीं से दिल्ली का सिंहासन हासिल किया था।
आम आदमी पार्टी ने इस समारोह में 'छोटे मफलरमैन' को भी आमंत्रित किया है। एक साल के अव्यान तोमर 'छोटे मफलरमैन' के नाम से सुर्खियों में छाए हुए हैं। अव्यान चुनाव परिणाम के दिन पार्टी कार्यालय परिसर में अपने पिता के साथ केजरीवाल के मफलर वाले पुराने गेटअप में पहुंचे थे।
शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने पुरानी सरकार के साथियों के लिए एक डिनर आयोजित किया था। जहां उन्होने भविष्य की सरकार की योजनाओं पर चर्चा की थी।
आज 12 बजे रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल। उनके 6 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेगें, ये वही नेता हैं, जो अरविंद केजरीवाल की पिछली सरकार में भी मंत्री रहे हैं।
दिल्ली के सभी विधायकों और सांसदों को आमंत्रित किया गया है। आम आदमी पार्टी ने साफ किया है कि ये समारोह दिल्ली का है और दूसरे राज्य के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को नहीं बुलाया गया है।
आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया के मुताबिक 'दिल्ली निर्माण' में अहम योगदान देने वाले लोग अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करेंगे. समारोह में दिल्ली के शिक्षकों, बस मार्शल, सिग्नेचर ब्रिज बनाने वाले आर्किटेक्ट और शहीद दमकल कर्मियों के परिजनों को बुलाया गया है।
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर यातायात से लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। रामलीला मैदान और उसके आस-पास अरविंद केजरीवाल की तस्वीर के साथ 'धन्यवाद दिल्ली' के पोस्टर, होर्डिंग लगाए गए हैं।