Arvind Kejriwal Controversial Statement: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपने विवादित बयान के चलते सुर्खियों में हैं। अरविंद केजरीवाल ने कुछ ऐसा कहा हैा है जिसके चलते बिहार के लोगों की उनको नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। दरअसल, दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओें की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई है और इसकी वजह से अलग-अलग राज्य के लोग दिल्ली में इलाज कराने आते हैं। इस दौरान अरविंद केजरीवाल के बोल बिगड़ गए।
उन्होंने कहा कि बिहार का एक आदमी 500 रुपये का टिकट लेकर ट्रेन के जरिए दिल्ली आता है और 5 लाख का इलाज मुफ्त में करवा कर चला जाता है। इससे खुशी होती है कि अपने देश के लोग हैं, सबका इलाज होना चाहिए। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की अपनी क्षमता है, पूरे देश के लोगों का कैसे इलाज करेगी, इसलिए जरूरत है कि सारे देश में स्वास्थ्य सुविधाएं सुधरे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए यह खुश की दिन है कि दिल्ली का सबसे बड़ा ट्रॉमा सेंटर शुरू होने रहा है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले 5 सालों में दिल्ली में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हुए हैं। पहले डिस्पेंसरी के हाल भी खराब था लेकिन अब 200 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं।
दिल्ली के मंगोलपुरी में अरविंद केजरीवाल ने एक ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास करने के दौरान यह बातें कहीं। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पहली बार विवादित बयान नहीं दिया है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यदि दिल्ली में एनआरसी लागू होती है तो मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी। दरअसल मनोज तिवारी कई बार दिल्ली में भी एनआरसी लागू करने की मांग कर चुके हैं।

