दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार (10 नवंबर) शाम एक कार में ब्लास्ट हुआ। अब दिल्ली पुलिस ने उस हुंडई i20 कार के 11 घंटे के रूट का पता लगा लिया है जिसका इस्तेमाल विस्फोट में किया गया था। इस विस्फोट में 13 लोगों की जान गई थी। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कार के हरियाणा के फरीदाबाद से राष्ट्रीय राजधानी तक आने-जाने का पता चला है।
सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज और एक टोल प्लाजा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे रूट मैप का पता लगा है।
- कार को सबसे पहले सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर देखा गया था।
- सुबह 8:13 बजे, इसे बदरपुर टोल प्लाजा पार करके दिल्ली में प्रवेश करते देखा गया।
- सुबह 8:20 बजे कार को ओखला औद्योगिक क्षेत्र के पास एक पेट्रोल पंप के पास से पकड़ लिया गया।
- दोपहर 3:19 बजे, कार लाल किला परिसर के पास पार्किंग क्षेत्र में पहुंची, जहां यह लगभग तीन घंटे तक खड़ी रही।
- शाम 6:22 बजे यह पार्किंग से बाहर निकली और लाल किले की ओर बढ़ी।
- इसके ठीक 24 मिनट बाद शाम 6:52 बजे, चलती कार के अंदर एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ।
मुआवजे का ऐलान
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के लिए दिल्ली सरकार ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है। सीएम रेखा गुप्ता ने X पर पोस्ट कर ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ मज़बूती से खड़ी है और हमने तत्काल राहत के लिए एक संवेदनशील निर्णय लिया है । इस घटना में मृतक के परिवारों को ₹10 लाख, स्थायी रूप से अक्षम लोगों को ₹5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹2 लाख की राशि देगी। घायलों के समुचित और गुणवत्तापूर्ण इलाज की जिम्मेदारी हमारी सरकार लेगी।
क्या ये आतंकी घटना?
ब्लास्ट में कई लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज जारी है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ही घायलों से मुलाकात की है और उनके स्वस्थ होने की कामना की है। अमित शाह ने पत्रकारों से भी बातचीत की थी। एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि क्या दिल्ली में कार ब्लास्ट एक आतंकी हमला है? अमित शाह ने कहा, “हम सभी पहलुओं को खुला रख रहे हैं और सभी एंगल से जांच कर रहे हैं। यह कहना बहुत मुश्किल है कि घटना का कारण क्या था। जब तक विस्फोट स्थल से बरामद नमूनों का FSL और NSG द्वारा विश्लेषण नहीं किया जाता, तब तक इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। हालांकि हम किसी भी एंगल को बंद नहीं मानते हैं। हम दृढ़ता के साथ सभी एंगल की जांच करेंगे।”
अमित शाह ने कहा कि आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। अमित शाह ने कहा कि हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने पेश करेंगे।
