Delhi Car Blast Case: दिल्ली धमाके की जांच कर रही एनआईए को एक और कामयाबी मिली है। NIA ने हमलावर डॉ उमर नबी के एक और प्रमुख सहयोगी दबोच लिया है। आरोपी का नाम जसीर बिलाल यानी दानिश है, जो कश्मीर का निवासी है। बताया गया है कि बिलाल रॉकेट बनाने तक की कोशिश में जुटा हुआ था।

घाटी में मौजूद एनआईए की टीम ने दानिश को श्रीनगर से दबोच लिया है। एनआईए की जांच से पता चला है कि जसीर ने कथित तौर पर ड्रोन को संशोधित करके और घातक कार बम विस्फोट से पहले रॉकेट बनाने का प्रयास करके आतंकवादी हमले करने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की थी, जिसमें 15 लोग मारे गए और 32 लोग घायल हो गए।

आज की बड़ी खबरें

एक दिन पहले हुई थी आमिर गिरफ्तारी

NIA ने एक दिन पहले ही उमर के एक और साथी को गिरफ्तार किया था। NIA ने गिरफ्तार आतंकी की पहचान आमीर राशिद अली के रूप में की थी। आमिर मूल रूप से कश्मीर का रहने वाला है। आमिर पर आरोप है कि उसने उमर के साथ मिलकर इस धमाके की साजिश रची थी।

यह भी पढ़ें: आतंकी मॉड्यूल में शामिल डॉ. आदिल के पड़ोसी ने आग लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था थाने

कार खरीद कर सेट किया था बम

NIA की जांच में पता चला है कि जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा का रहने वाले आमिर राशिद अली धमाके में इस्तेमाल की गई कार को खरीदने के लिए कुछ महीने पहले ही दिल्ली आए थे। यहां से कार खरीदने के बाद ही उस कार में बम को सेट किया गया।

यह भी पढ़ें: कौन हैं अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी? दिल्ली पुलिस ने भेजा समन, पहले भी 4 साल काट चुके हैं जेल

NIA की जांच में पता चला है कि आमिर ने इस पूरी साजिश को कथित आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर अंजाम दिया। उमर पुलवामा का निवासी था और हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी में जनरल मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर था।

बता दें कि आज ही आमिर राशिद अली को NIA ने गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उसे 10 दिनों की एनआईए कस्टडी में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर तो ट्रेलर था, आगे के लिए तैयार हैं’, आर्मी चीफ ने कही पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात