नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने रविवार को बाप-बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों का नाम लियाकत अली, रियासत अली तारिक रिजवी है। इनमें से एक पर तारिक हुसैन को अपने घर में पनाह देने का आरोप है। जबकि दो बाप बेटे चांदबाग हिंसा में शामिल थे।
तारिक रिजवी ने तारिक हुसैन को अपने घर में फरारी के दौरान उन्हें छिपाया था। लियाकत अली और तारिक अली पर आरोप है कि इन लोगों ने चांदबाग में हिंसा की। इसके अलावा लियाकत अली पर आरोप है कि वह अपने बेटे तारिक अली के साथ तारिक हुसैन के घर की छत से लोगों पर पेट्रोल बम फेंका। रियासत अली को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, लियाकत को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।
मालूम हो कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसा के सिलसिले में 690 मामले दर्ज किए गए हैं और 2,193 लोगों को हिरासत में लिया गया है या गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली हिंसा में अबतक 53 लोगों की जान गई है। वहीं करीब 200 लोग घायल हैं।
गौरतलब है कि आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी निलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन को कड़कड़डूमा कोर्ट में सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि पहले ताहिर हुसैन गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर करने के लिए पहुंचे थे जहां दिल्ली पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने ताहिर अग्रिम जमानत की अर्जी भी खारिज कर दिया था।