Delhi Bus Marshals Row: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को छत्रसाल स्टेडियम में ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। भाजपा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी को गरीब विरोधी पार्टी बताया। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा गरीब लोगों की नौकरी छीन रही है।

दिल्ली के बस मार्शल का मुद्दा उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने 15 हजार सैलरी पाने वाले बस मार्शल को हटाकर बेरोजगार कर दिया। इन्होंने पर्ची बनाने वाले हजार लोगों को हटा दिया। मैं जेल में था तो पता चला कि कई सफाई करने वालों को भी इन लोगों ने हटा दिया है। ये आपका हित सोचने वाले पार्टी नहीं है। आम आदमी पार्टी ही आपका हित सोचने वाली पार्टी है।

‘हिंदुओं को जाति, भाषा छोड़कर एकजुट होना चाहिए’, RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान

पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान सौरभ भारद्वाज की एक दिन पहले की घटना का जिक्र किया। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मार्शलों की बहाली को लेकर बीजेपी नेताओं के पैर पकड़ लिए। केजरीवाल ने कहा कि 62 सीट जीतने वाली पार्टी का नेता 8 सीटें जीतने वाली पार्टी के पैरों में गिर गया। केजरीवाल ने कहा कि कल सौरभ भारद्वाज नहीं, इस देश का जनतंत्र बीजेपी के पैरों पर कराह रहा था।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, आम आदमी पार्टी और भाजपा विधायकों के साथ बस मार्शलों की बहाली को लेकर कैबिनेट नोट सौंपने और उस पर मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कार्यालय पहुंचीं थीं। आम आदमी पार्टी का कहना है भाजपा विधायक सचिवालय से भागने लगे, लेकिन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उनके पैर पकड़कर रोका।

आम आदमी पार्टी ने कहा कि बस मार्शलों की बहाली के लिए भाजपा विधायकों के सामने कैबिनेट नोट पास करने के बाद उस नोट को लेकर एलजी के पास सीएम आतिशी और आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक गए। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने भागने का पूरा प्रयास किया लेकिन मंत्री सौरभ भारद्वाज और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उन्हें भागने नहीं दिया। आम आदमी पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी खुद बीजेपी विधायक की गाड़ी में बैठकर एलजी आवास इसलिए गईं, ताकि भाजपा विधायकों को भगाने का कोई भी मौका न मिले।