दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में इमरात गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़िया मौजूद हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस घटना के चलते 9 लोग घायल हो गए। कई लोग इमारत के मलबे में फंसे हुए हैं।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव कार्य जारी है।

फोटो-(ANI)

बता दें कि नई दिल्ली में हादसों का सिलसिला रुकता दिखाई नहीं दे रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली के पीरागढ़ी स्थित उद्योग नगर में ओकाया बैटरी की फैक्टरी में आग लगने के कुछ देर बाद धमाकों के चलतेदो मंजिला इमारत ढह गई थी। इससे बचाव अभियान में जुटे एक दमकलकर्मी अमित बालियान की मौत हो गई, जबकि 17 दमकलकर्मियों सहित 18 लोग भी घायल हो गए थे।