Delhi Blast Latest News, Delhi Blast History, Red Fort: देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास भीषण ब्लास्ट हुआ है। इसमें 8 लोगों की मौत की खबर आ रही है और एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां जांच में जुट गई है। लाल किले के पास मौजूद एक कार में ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि इसके बाद कई गाड़ियों में आग लग गई।

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी हर अपडेट यहां पढ़ें

अमित शाह ने ली धमाके की जानकारी

दिल्ली ब्लास्ट मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से बात की और मामले की पूरी जानकारी ली है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने आईबी चीफ से भी बात की है और इसकी जांच करने को कहा है।

दिल्ली में कब-कब हुए धमाके?

  1. 25 मई 2011 को दिल्ली हाई कोर्ट पार्किंग में विस्फोट हुआ था और इसमें 11 लोगों की मौत हुई थी।
  2. 27 सितंबर 2008 को मेहरौली के फ्लावर मार्केट में विस्फोट हुआ था जिसमे 3 की मौत हुई थी।
  3. 13 सितंबर 2008 को करोल बाग के गफ्फार मार्केट, कनॉट प्लेस और ग्रेटर कैलाश I में पांच विस्फोट हुए थे, जिसमे करीब 30 लोग मरे थे।
  4. 29 अक्तूबर 2005 को सारोजिनी नगर, पहाड़गंज व गोविंदपुरी में तीन विस्फोट हुए और 62 लोगों की मौत हुई थी।
  5. 22 मई 2005 को लिबर्टी और सत्यम सिनेमा हॉल में दो विस्फोट हुए थे, जिसमे 1 की मौत हुई थी।
  6. 14 अप्रैल 2006 को जामा मस्जिद प्रांगण में दो विस्फोट हुए थे।
  7. 27 फरवरी 2000 को पहाड़गंज में विस्फोट हुए थे।
  8. 16 मार्च 2000 को सदर बाजार में विस्फोट हुआ था।
  9. 18 जून 2000 को लाल किले के पास दो शक्तिशाली विस्फोट हुए थे, जिसमे 2 की मौत हुई थी।
  10. 30 दिसंबर 1997 को पंजाबी बाग के पास बस में विस्फोट हुआ था, जिसमे 4 लोग की मौत हुई थी।
  11. 30 नवंबर 1997 को लाल किले के पास विस्फोट हुए था, जिसमे 3 की मौत हुई थी।
  12. 26 अक्टूबर 1997 को करोल बाग मार्केट में दो विस्फोट हुए थे जिसमे 1 की मौत हुई थी।
  13. 18 अक्टूबर 1997 को रानी बाग़ मार्केट में जुड़वां विस्फोट हुए और 1 की मौत हुई थी।
  14. 10 अक्टूबर 1997 को शांतिवन, कौड़िया पुल और किंग्सवे कैंप इलाकों में तीन विस्फोट हुए थे और 1 की मौत हुई थी।
  15. 1 अक्टूबर 1997 को सदर बाजार के पास दो बम विस्फोट हुए थे।
  16. 25 मई 1996 को लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में बम विस्फोट हुए जिसमे 16 लोगों की मौत हुई थी।