Al Falah University News: फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी दिल्ली ब्लास्ट के बाद गंभीर विवादों में आ चुकी है। इसके भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं। छात्रों के माता-पिता परेशान हैं। उन्हें चिंता है कि कहीं यूनिवर्सिटी बंद तो नहीं हो जाएगी। यह डर इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) इसकी मान्यता समाप्त कर सकता है।
इसी वजह से शनिवार को कई चिंतित माता-पिता अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंचे। उनकी ओर से वाइस-चांसलर को एक सामूहिक चिट्ठी भी सौंपी गई जिसमें तमाम चिंताओं का ज़िक्र है।
जानकारी के लिए बता दें कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी विवादों में इसलिए आई है क्योंकि यहां काम करने वाले तीन डॉक्टरो के तार दिल्ली धमाके से जुड़ गए हैं। इसी कारण NMC ने यूनिवर्सिटी को एक शो-कॉज़ नोटिस दिया है। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि यूनिवर्सिटी का एक्रीडिटेशन एक्सपायर हो चुका है। यह भी पूछा गया है कि जब नियमों का पालन नहीं हो रहा, तो NMC द्वारा मान्यता रद्द क्यों न की जाए।
वैसे भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी के लिए चुनौतियां बढ़ चुकी हैं। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) ने इसकी मेंबरशिप सस्पेंड कर दी है। तर्क दिया गया है कि यहां आवश्यक शैक्षणिक मानक पूरे नहीं हो रहे।
इन तमाम घटनाओं के कारण कई छात्र और उनके परिवार अब परेशान हैं। करियर को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वाइस-चांसलर को दी गई सामूहिक चिट्ठी में कहा गया है कि “वर्तमान स्थिति की वजह से कई छात्रों का भविष्य अंधकार में डूब चुका है। कॉलेज को तुरंत स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और यह भी बताना चाहिए कि हालात को कैसे सुधारा जाएगा।”
माता-पिता से हुई बैठक के बाद एक प्रोफ़ेसर ने मीडिया से बात करते हुए जोर देकर कहा कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी बंद नहीं होने वाली है। लेकिन तीसरे वर्ष के MBBS छात्र के पिता संजय कुमार का कहना है, “जब हमने अपने बच्चों का एडमिशन करवाया था, तो हम यहां की सुविधाएं देखकर काफी प्रभावित हुए थे। हमारे कई रिश्तेदारों ने भी इस जगह के बारे में अच्छी बातें बताई थीं। हम दिल्ली में रहते थे, इसलिए यह विकल्प हमारे लिए आसान था।
ये भी पढ़ें- अपने में ही लड़ते रह गए दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी
