Delhi Blast News: राजधानी दिल्ली में हुए कार धमाके को लेकर जांच तेजी से चल रही है और इसके तार फरीदाबाद वाले आतंकी मॉड्यूल से भी जोड़े जा रहे हैं। फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद के घर पर भी एनआईए, ATS और जम्मू कश्मीर पुलिस टीम भी पहुंची। शाहीन के पिता शाहिद अंसारी ने कहा कि हमारी बेटी ऐसी हरकत नहीं कर सकती है।
डॉ शाहीन शाहिद के घर पर मीडिया कर्मियों की एक पूरी फौज पहुंच गई और उनसे शाहीन को लेकर सवाल किए गए। इस पर शाहीन के पिता ने कहा,”मेरे तीन बच्चे हैं, बड़ा बेटा शोएब है जो मेरे साथ रहता है, दूसरी शाहीन है जिसका जिक्र आप कर रहे हैं।मुझे यकीन नहीं है, मैंने एक महीने पहले शाहीन से बात की थी परवेज से हर हफ्ते बात होती है।”
कौन है डॉक्टर शाहीन शाहिद?
डॉ. शाहीन शाहिद की बात करें तो वह कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत रही है। इसके अलावा लोक सेवा आयोग से उसका चयन हुआ था। साल 2009-2010 के बीच कन्नौज में राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए तबादला भी हुआ। फिर साल 2013 में मेडिकल कॉलेज कानपुर से अचानक बिना सूचना अनुपस्थित हो गई, सूबे में चर्चा के बाद मेडिकल कॉलेज में रिकॉर्ड चेक कराया गया था और जांच शुरू कर दी गई।
यह भी पढ़ें: फिर अदालत में पहुंचा SIR का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब
फरीदाबाद में नौकरी की कही गई बात
शाहीन के पिता ने कहा कि वह काफी समय पहले उनके घर से चली गई थी और फरीदाबाद में नौकरी करती थी। उसके पिता ने यह भी बताया कि उसकी शादी महाराष्ट्र के एक व्यक्ति से हुई थी, तीसरे नंबर का भाई परवेज है जिसके घर पर आज सुबह छापेमारी हुई है।
शाहीन के पिता ने कहा कि उसे नहीं भरोसा की उसकी बेटी ऐसी किसी गतिविधि में संलिप्त है. शाहीन लगभग डेढ़ साल पहले अपने पिता से मिलने लखनऊ पहुंची थी और पिता से एक महीने पहले शाहीन की बात हुई थी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली धमाके के संदिग्ध की कैसे होगी पुष्टि? उमर की मां का DNA टेस्ट से साफ होगी तस्वीर
मुज्म्मिल के पास से मिली शाहीन की कार
बता दें कि फरीदाबाद मॉड्यूल मामले में मुजम्मिल शकील को जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया थ। मुजम्मिल के पास से एक स्विफ्ट कार मिली थी, जिसमें से एके-47 जैसी दिखने वाली असॉल्ट रायफल भी जब्त की गई थी।
इसमें से पुलिस ने एक पिस्टल, दो पिस्टल की मैगजीन और दो खाली खोखे भी बरामद किए हैं। अब अहम बात यह है कि जो स्विफ्ट कार मुजम्मिल के पास से मिली है, वह कार डॉ. शाहीन की थी। जिसके बाद डॉ शाहीन को भी गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें:बिहार में RJD कहां चूक सकती है- यादव-मुस्लिम वोट से बाहर समर्थन हासिल करना
