Monthly Scheme 2500 Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में बीजेपी ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर वह महिला समृद्धि योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देगी। अब बीजेपी की सरकार ने बता दिया है कि इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे।
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने एक कार्यक्रम में PTI को बताया, ‘हम 8 मार्च से दिल्ली में गरीब महिलाओं को 2,500 रुपये देने की अपनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहे हैं।’
बीजेपी सांसद ने कहा कि इस सूची के तहत जिन महिलाओं को 2,500 रुपये मिलने हैं, उनकी लिस्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को डेढ़ महीने में पूरा कर लिया जाएगा। बीजेपी सांसद ने महिलाओं से अपील की कि वे इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा लें।
‘आप हनुमान हो…’ CM रेखा गुप्ता ने किसे दिया दिल्ली में BJP की जीत का क्रेडिट
बताना होगा कि आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। पार्टी ने कहा है कि बीजेपी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी नहीं दी जबकि उसने ऐसा करने का वादा किया था। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बीजेपी की नई सरकार के लिए “खाली खजाना” छोड़ गई है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के द्वारा लोगों से किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी के नेता बेरोजगार हो गए हैं और मनगढ़ंत मुद्दे गढ़ रहे हैं।
याद दिलाना होगा कि 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली की विधानसभा में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीट मिलीं। कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुल सका।
‘माना कि हम निकम्मे लोग थे, हमने कुछ नहीं किया
कई राज्यों में गेम चेंजर साबित हुई योजना
महिलाओं को आर्थिक मदद दिए जाने की योजना कई राज्यों में गेम चेंजर साबित हो चुकी है। बीते साल हुए महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में ऐसा देखने को मिला था। महाराष्ट्र में महायुति की सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले माझी लाड़की बहिन योजना को लागू किया था।
महायुति ने ऐलान किया था कि अगर फिर से उसकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 1500 से बढ़ाकर 2100 रुपये दिए जाएंगे। जबकि MVA ने इसके जवाब में महालक्ष्मी योजना के तहत वादा किया था कि वह महिलाओं को 3000 रुपये हर महीने देगी और सरकारी बसों में फ्री सवारी की सुविधा भी देगी। चुनाव में महायुति को जीत मिली थी।
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने भी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना की शुरुआत की थी। हेमंत सोरेन सरकार ने चुनावों से पहले वादा किया था कि प्रदेश की सत्ता में वापसी होने पर उनकी सरकार महिलाओं को 2500 रुपये महीना देगी। चुनाव में झामुमो की अगुवाई वाले गठबंधन को जीत मिली थी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी के लिए महिलाओं के लिए चलाई गई ऐसी योजना गेम चेंजर साबित हुई थी।
‘मुझे CM पद चाहिए…’, क्लिक कर जानिए एकनाथ शिंदे की मांग पर क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह?