दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज दिल्ली पुलिस द्वारा जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, जिसके तहत 24 घंटे उनकी सुरक्षा 12 कमांडो करेंगे, जो स्वाचलित बंदूकों से लैस होंगे। विशेष आयुक्त(सुरक्षा)एसबीके सिंह ने यहां बताया, ‘अरविंद केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है।’

बढ़ी हुई सुरक्षा के तहत उनके घर पर सशस्त्र गॉर्ड तैनात रहेंगे और आंगतुकों को मेटल डिटेक्टर वाले दरवाजों (डीएफएमडी)से होकर गुजरना पड़ेगा।

केजरीवाल जहां कहीं भी जाएंगे उनके साथ एक पायलट कार और दो एस्कॉर्ट कारें चलेंगी जिसमें सुरक्षाकर्मी बैठे होंगे। केजरीवाल 14 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे। उनकी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में 67 सीटों पर विजय हासिल की है।


दिल्ली पुलिस ने पहले ही गाजियाबाद पुलिस में अपने समक्षकों को केजरीवाल के लिए किए गए सुरक्षा इंतजामों के बारे में बता दिया है।

शनिवार को उनके शपथ लेने के बाद, अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। जैसे उनके काफिले के गुजरने के लिए रास्ता साफ करने के लिए यातायात पुलिस की मोटरसाइकिलों की तैनाती। आप नेता ने पिछली बार सुरक्षा इंतजामों के प्रति असहमति जताई थी, लेकिन दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्वत: उनके लिए सुरक्षा प्रबंध किए थे।