दिल्ली में विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। इस बीच पुलिस ने आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। देर रात अमानतुल्लाह के समर्थकों को ओखला विधानसभा में भीड़ जमा करने पर पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की। अमानतुल्लाह खान भी वहां पर मौजूद थे। पुलिस ने उनके दो समर्थकों को पकड़ जिप्सी में बिठाया। इसी बीच अमानतुल्लाह आए और अपने दो समर्थकों को पुलिस की जिप्सी से उतार कर ले गए।

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जामिया नगर थाने में बीएनएस की धारा 223/3/5 और आरपी एक्ट की धारा 126 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अमानतुल्लाह खान ने कहा कि BJP के लोग पैसा बांट रहे हैं और पुलिस उनका साथ दे रही है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। अमानतुल्लाह ने ये भी कहा कि ओखला की जनता मेरे साथ आ गई है। जो भी लोग गलत इरादे से काम कर रहे हैं वो कामयाब नहीं होंगे।

वहीं पुलिस का कहना है कि रात एक बजे जामिया नगर इलाके में पुलिस जश्त कर रही थी। तभी तूबा कॉलोनी जाकिर नगर में अमानतुल्लाह खान अपने करीब 100 समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे। पुलिस ने इसे आचार संहिता के अल्लंघन का मामला माना। इसी मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यहां पढ़ें दिल्ली विधानसभा चुनाव की फुल कवरेजयहां पढ़ें मिल्कीपुर उपचुनाव की फुल कवरेज