Delhi News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव और नई सरकार के गठन के बाद आज से विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने सीएम रेखा गुप्ता सहित प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और एलओपी आतिशी और सभी विधायकों को शपथ दिलाई। इस दौरान कई विधायकों ने अपनी मातृभाषा में शपथ ली।

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू-मैथिली तक 6 भाषाओं में शपथ ली। सीएम रेखा ने हिंदी ने शपथ ली तो वहीं उनकी कैबिनेट में शामिल कपिल मिश्रा ने संस्कृत में, मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाबी में विधायक पद की शपथ ली।

आज की बड़ी खबरें

कई विधायकों ने संस्कृत में शपथ

खास बात यह है कि कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा के अलावा शकूरबस्ती के करनैल सिंह, महरौली से गजेंद्र सिंह यादव और घोंडा से विधायक अजय महावर ने भी विधानसभा में संस्कृत भाषा में विधायक पद की शपथ ली। इसके अलावा अंबेडकर नगर से जीते आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त और पुरणदीप साहनी ने भी अंग्रेजी में शपथ ली है।

दिल्ली विधानसभा में पहली बार CM और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में होंगी महिलाएं

उर्दू और मैथिली में भी ली नए विधायकों ने शपथ

उर्दू में शपथ लेने वाले विधायकों की बात करें तो इसमें आम आदमी पार्टी के मटियामहल से आने वाले आले इकबाल, बल्लीमारान से जीते इमरान हुसैन और ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान भी शामिल थे।

बिहार से आने वाले तीन विधायकों ने दिल्ली विधानसभा मे मैथिली में शपथ ली। इसमें बुराड़ी आप विधायक संजीव झा, किराड़ी विधायक अनिल झा और संगम विहार से जीते चंदन चौधरी शामिल रहे।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार सत्ता परिवर्तन हुआ है और 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है। पार्टी ने 48 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की है, तो दूसरी सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी 62 से खिसककर महज 22 सीटों पर सिमट गई थी। दिल्ली से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।