पंजाब के बाद दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जोर देकर बोला है कि सभी सात सीटों पर जिताने का काम किया जाएगा, इंडिया गठबंधन के साथ सीट शेयरिंग पर कोई डील फाइनल नहीं हो पाई है।

अब ये बयान उस समय आया है जब शनिवार को पंजाब को लेकर भी ऐलान कर दिया गया था कि आम आदमी पार्टी अकेले ही 13 सीटों पर लड़ने जा रही है। इंडिया गठबंधन के लिए ये एक बड़ा झटका है क्योंकि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी एक बड़ी प्लेयर थी, अगर उसकी कांग्रेस के साथ डील फाइनल हो जाती तो बीजेपी की राह कुछ मुश्किल बन सकती थी।

लेकिन वर्तमान में दोनों ही राज्यों की कुल 20 सीटों पर अब मुकाबला आप बनाम कांग्रेस बनाम बीजेपी का होने वाला है, ऐसे में वोटों का बंटवारा संभव है। जानकारी के लिए बता दें कि इस समय इंडिया गठबंधन के लिए पश्चिम बंगाल, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में सीट बंटवारा एक बड़ी चुनौती बन चुका है। इन राज्यों में या तो सीट शेयरिंग खारिज हो चुकी है या फिर अभी तक आम सहमति नहीं बन पाई है।

इसी वजह से जानकार भी कह रहे हैं कि चुनाव से ठीक पहले ही कई राज्यों से इंडिया गठबंधन आउट हो चुका है। दूसरी तरफ बीजेपी का खेमा अभी अति विश्वास से भरा हुआ है, आलम ये चल रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा के पटल से एनडीए के लिए 400 प्लस का नारा दे दिया है, वहीं बीजेपी के लिए अकेले 370 सीटें जीतने का दावा किया है।