Delhi AQI, Weather Today LIVE Updates: दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है जिसके चलते विजिबिलिटी एकदम कम हो गई है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 22 और 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है। आईएमडी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 30 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी के बीच दिल्ली एनसीआर के मौसम में बड़े बदलाव हो सकते हैं। 30 दिसंबर को कड़ाके की सर्दी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 31 दिसंबर की रात न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है जबकि अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गयी है। वहीं, नए साल के पहले दिन 1 जनवरी से लेकर 3 जनवरी के बीच अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
राजधानी में जहरीले धुएं की मोटी परत छाई हुई है और विजिबिलिटी प्रभावित हुई है। सीपीसीबी के अनुसार सोमवार सुबह अक्षरधाम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 459 है, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है। वहीं, आनंद विहार में एक्यूआई 459 है, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 390 रहा। दिल्ली-एनसीआर और देशभर के तमाम राज्यों के मौसम से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
Weather Today LIVE Updates: आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स लेट
दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप जारी है। घने कोहरे के कारण आईजीआई हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें लेट हो गईं।
Weather Today LIVE Updates: यूपी के स्कूल 1 जनवरी तक बंद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण ठंड के मद्देनजर रविवार को राज्य के 12वीं तक के सभी स्कूल आगामी 1 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिये। राज्य सरकार द्वारा एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड समेत सभी शिक्षा परिषदों के 12वीं तक के स्कूलों को भीषण सर्दी के कारण आगामी एक जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिये हैं।
Weather Today LIVE Updates: नए साल पर कैसा होगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में 31 दिसंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, 1 जनवरी को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Weather Today LIVE Updates: दिल्ली का एक्यूआई
राजधानी में जहरीले धुएं की मोटी परत छाई हुई है और विजिबिलिटी प्रभावित हुई है। सीपीसीबी के अनुसार सोमवार सुबह अक्षरधाम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 459 है, जिसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है। वहीं, आनंद विहार में एक्यूआई 459 है, जिसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है।
Weather Today LIVE Updates: इन राज्यों में चलेगी शीत लहर
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 30 दिसंबर तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंड़ीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान सहित आसपास के इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना है। इन सभी राज्यों में 31 दिसंबर तक सुबह और शाम के समय घना कोहरा रहने की भी संभावना जताई गई है।
